छिंदवाड़ा। ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 6 जनवरी 1921 को पहली बार छिंदवाड़ा आए थे और उन्होंने छिंदवाड़ा के गांधी गंज में एक सभा को संबोधित किया था लेकिन सभा वाली जगह कूड़े दान में बदलती जा रही है. ईटीवी भारत ने 15 अगस्त को इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था, खबर के असर के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए सभा स्थल वाली जगह पर गांधी प्रतिमा स्थापित करने की योजना पर काम किया जा रहा है. जिसका अनावरण खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे.
नागपुर में कांग्रेस के अधिवेशन में असहयोग आंदोलन की रणनीति बनने के बाद पहली सभा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने छिंदवाड़ा में 6 जनवरी 1921 को की थी और यहीं से असहयोग आंदोलन का बिगुल फूंकते हुए देशभर को आंदोलन की व्यापकता से परिचय कराया था. जिस जगह पर बापू ने सभा की थी उस जगह का नाम गांधी गंज तो कर दिया गया था लेकिन सभा स्थल कूड़ेदान और गंदगी में तब्दील हो गया था 100 साल बीत जाने के बाद भी इसकी किसी ने खबर तक नहीं ली थी.
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके में ईटीवी भारत में देशभर से गांधीजी की खबरों को लेकर एक अभियान चलाया था इसी के चलते छिंदवाड़ा से भी ईटीवी भारत ने बापू के सभा स्थल की खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था जिसके बाद नगर निगम प्रशासन और जिला प्रशासन ने इस जगह पर महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया था.