छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा के वाहन चालकों ने सरकार से मानदेय की मांग की है. साथ ही कहा है कि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हड़ताल करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. वाहन चालकों ने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है.
बीते ढाई महीने से जारी लॉकडाउन के चलते कई लोग बेरोगजार हो गए हैं. लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर मध्यम वर्ग और गरीब परिवारों पर पड़ा है, जिसके चलते आर्थिक संकट झेल रहे वाहन चालकों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. चालकों का कहना है कि बीते कई दिनों से परिवहन बंद होने के चलते उनकी माली हालत खराब हो गई है और रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. आर्थिक संकट की मार झेल रहे वाहन चालक परिवार का पालन पोषण करने में असमर्थ हैं. मंगलवार को पांढुर्णा क्षेत्र के लगभग 180 वाहन चालकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम एसडीएम मेघा शर्मा को ज्ञापन सौंपकर 72 दिनों का मानदेय दिए जाने की गुहार लगाई है.
चालक-परिचालक कल्याण संघ के सभी चालकों का कहना है कि सरकार सकुशल, अर्ध अकुशल, कुशल और उच्च कुशल मैनेजर को 72 दिनों का मानदेय दिया जाए. साथ ही सभी चालकों के लिए एक अप्रैल से 10 जून तक महंगाई भत्ता देने की मांग मुख्यमंत्री से की है. चालकों का कहना है कि ये सरकार उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है. उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.