छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा नगर के महाकाल ड्राइवर यूनियन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने पीएम, सीएम, राज्यपाल, सांसद, विधायक और कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी मंधुवंतराव धुर्वे को ज्ञापन सौंपकर आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है.
ड्राइवर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रहलाद वर्मा ने बताया कि पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसके चलते परिवहन सेवा बंद है.
परिवहन बंद होने से सभी ड्राइवर बेरोजगार होकर घर में बैठ गए हैं और अब आर्थिक स्थिति भी खराब हो चुकी है. जीविका चलाने में काफी परेशानी हो गई है. रोजी रोटी का संकट आन पड़ा है और कोई दूसरा आय का स्त्रोत ही नहीं है.
उन्होंने कहा कि कोई ड्राइवर किराए के मकान पर रहते हैं, बिजली बिल बच्चों की फीस घर का किराया जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है.हमारे मोटर मालिक ने भी किसी प्रकार की कोई मदद नहीं की. हम सभी ड्राइवर एसोसिएशन के सदस्य ज्ञापन सौंपकर आर्थिक सहायता की मांग करते हैं.