ETV Bharat / state

खबर का असरः जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश - जांच के आदेश जारी

जिले में बिना आदेश के स्कूल परिसर में कक्षाएं लगाने के मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. इससे पहले ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

School children
स्कूली बच्चे
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 7:46 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में नौनिहालों के जीवन के साथ हो रहे खिलवाड़ की खबर को देखने के बाद प्रशासन ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि शासकीय प्राथमिक शाला खापाभाट में छोटे बच्चों की कक्षाएं स्कूल में लगाई जा रही थी. जबकि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने पहली से आठवीं तक की कक्षाओं को लगाने के कोई आदेश नहीं दिए हैं. इसी खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

जांच के आदेश जारी

ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर हुआ है. जिला शिक्षा अधिकारी ने ईटीवी भारत की खबर को देखने के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि जो भी मामले में दोषी पाया जाएगा, उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़, शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन

छोटे बच्चों के पास नहीं था मास्क

शासकीय प्राथमिक शाला खापाभाट में छोटे बच्चों का स्कूल शाला के परिसर में लगाया जा रहा था. वैसे ही छिंदवाड़ा जिले में पिछले दो-तीन दिनों से बारिश पानी का मौसम चल रहा है, खुले आसमान के नीचे शाला परिसर में छोटे बच्चों का स्कूल लगा हुआ था. न बच्चों के बीच सोशल डिस्टेंस थी, न ही किसी बच्चे ने मास्क लगाया हुआ था. हालांकि शासन द्वारा गाइडलाइन दी गई है कि पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों का स्कूल नहीं लगाया जाएगा, उसके बाद भी सरकारी नियमों की अनदेखी हो रही थी.

छिंदवाड़ा। जिले में नौनिहालों के जीवन के साथ हो रहे खिलवाड़ की खबर को देखने के बाद प्रशासन ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि शासकीय प्राथमिक शाला खापाभाट में छोटे बच्चों की कक्षाएं स्कूल में लगाई जा रही थी. जबकि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने पहली से आठवीं तक की कक्षाओं को लगाने के कोई आदेश नहीं दिए हैं. इसी खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

जांच के आदेश जारी

ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर हुआ है. जिला शिक्षा अधिकारी ने ईटीवी भारत की खबर को देखने के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि जो भी मामले में दोषी पाया जाएगा, उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़, शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन

छोटे बच्चों के पास नहीं था मास्क

शासकीय प्राथमिक शाला खापाभाट में छोटे बच्चों का स्कूल शाला के परिसर में लगाया जा रहा था. वैसे ही छिंदवाड़ा जिले में पिछले दो-तीन दिनों से बारिश पानी का मौसम चल रहा है, खुले आसमान के नीचे शाला परिसर में छोटे बच्चों का स्कूल लगा हुआ था. न बच्चों के बीच सोशल डिस्टेंस थी, न ही किसी बच्चे ने मास्क लगाया हुआ था. हालांकि शासन द्वारा गाइडलाइन दी गई है कि पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों का स्कूल नहीं लगाया जाएगा, उसके बाद भी सरकारी नियमों की अनदेखी हो रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.