छिंदवाड़ा। आपदा प्रबंधन को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर ने मीटिंग ली. जिसमें तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इस मीटिंग में कलेक्टर ने फैसला लिया है कि आगामी आदेश तक छिंदवाड़ा शहर हर रविवार को बंद रहेगा. इस दौरान आकस्मिक सुविधाएं ही चालू रहेंगी. हर रविवार के दिन शहर में टोटल लॉकडाउन के सभी नियम लागू होंगे.
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मुताबिक लोगों को बेवजह सड़क पर घूमने की भी अनुमति नहीं होगी. सिर्फ इमरजेंसी सेवा और अति आवश्यक कार्यों के लिए ही छूट रहेगी, आगामी आदेश तक हर रविवार को पूरा शहर बंद रखा जाएगा.