छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में उद्योग और कंपनी बुरे दौर से गुजर रहे हैं. इसी के चलते शाही एक्सपोर्ट गारमेंट कंपनी बंद होने के कगार पर है. जिससे कंपनी में काम कर रहे हजारों कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. शाही एक्सपोर्ट गारमेंट कंपनी के मजदूर यूनियन के कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपकर कंपनी को चालू रखने की मांग की है.
छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस के दौरान व्यवसाय और व्यापार करने वाले लोगों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. इसी के चलते निजी गारमेंट्स कंपनी के लगभग 200 से अधिक कर्मचारी बेरोजगार होने की कगार पर पहुंच गए हैं. कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन, शिवराज सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर कंपनी को चालू रहने की अपील की है.
![Workers handing out memorandum](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-chh-02-gyapan-raw-10012_27072020143024_2707f_01232_899.jpg)
कर्मचारियों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
शाही एक्सपोर्ट गारमेंट कंपनी के कर्मचारी ज्ञापन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए कंपनी को चालू रखने की मांग की. भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री राकेश द्विवेदी ने बताया कि यदि कंपनी बंद हो जाएगी तो कंपनी में काम कर रहे मजदूरों बेरोजगार हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि कंपनी ने बंद करने की अंतिम तिथि 31 तारीख दी है. भारतीय मजदूर संघ ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा.