छिंदवाड़ा। कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए स्थाई नियुक्ति किए जाने के लिए Doctor और Paramedical Staff ने संविदा में संविलियन करने के लिए कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
लगभग डेढ़ साल से दे रहे सेवाएं
डेढ़ साल से लगभग 102 डॉक्टर अस्थाई रूप से लगातार सेवा देते आएं हैं, वहीं तीसरी लहरी आने की संभावना है, जिसको लेकर स्वास्थ संगठन का नियमितीकरण कर दिया जाए, जिसको लेकर उन्होंने कलेक्टर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा, जिस वक्त नियमित कर्मचारी छुट्टी लेकर घर में बैठे हुए थे उस संक्रमण के दौर में उन्होंने पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ बिना किसी अवकाश लिए मानव सेवा में लगे रहे और प्रशासन का प्रयोग कर रहे थे.
संविलियन के लिए आमरण अनशन पर शिक्षक, कलेक्ट्रेट के सामने दिया धरना
कर्मचरियों की ये है मांग
कोविड-19 स्वास्थ संगठन मध्य प्रदेश इकाई ने छिंदवाड़ा के जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा, स्वास्थ संगठन कर्मचारियों ने बताया कि डॉ. स्वास्थ्य कर्मी, एनएम, लैब टेक्निशियन, फॉर्मशिस्ट सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में उन्होंने अस्थाई रूप से काम करते हुए, अपना कर्तव्य निभाया, वहीं अब उन्होंने कहा कि अब तीसरी लहर भी आना की संभावना WHO ने व्यक्त कर दी है, तो कोविड-19 स्वास्थ्य संगठन की ऊपर अस्थाई कर्मचारी का ठप्पा लगा हुआ है, हमारी मांगे जल्द से पूरी की जाए और नियमितीकरण कर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सकता है.