छिंदवाड़ा। जिले में लागातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है. इसके कारण मरीजों की मौत का भी ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. आलम यह है कि अब अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों की भी कमी होने लगी है. संक्रमण को रोकने के लिए जिले में 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लागू है.
अब सामान अधिक रेट में मिल रहा है
अंतिम संस्कार का सामान बेचने वाले दुकानदार ने बताया कि पहले वह अपनी दुकान से प्रतिदिन लगभग 4 से 10 सेट सामग्री बेचते थे, लेकिन अब यह स्थिति आ गई है कि रोज 150 से 180 सेट तक भेजे जा रहे हैं. कई बार तो यह भी स्थिति होती है कि उनके पास लकड़ियां, बांस और अन्य सामान खत्म हो जाता है. जो सामान उन्हें कम रेट में उपलब्ध हो जाता था, वही समान अब वह 2- 3 गुने रेट में खरीद कर ला रहे हैं. जैसे रार का बोरा, जो वह 2,500 रुपए में लाते थे उसी का रेट अब 7000 से 8000 हजार तक हो गया है, जो सामान एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए पहले 500 से 800 में पूरा हो जाता था. वह अब 1000 से 1,500 तक में से पूरा हो रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4,938 पहुंच चुकी है, जिनमें से 4,377 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 477 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 84 लोगों की मृत्यु हुई हो गई है.