छिंदवाड़ा। चीन से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कॉमन हेल्थ को लेकर चिंता बढ़ा दी है. एक ओर जहां वैज्ञानिक इसकी दवा खोजने में लगे हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कई तरह की एडवाइजरी जारी की गई है. लोग भी अपने स्तर पर कई तरह के परहेज कर रहे हैं. इन दिनों छिंदवाड़ा के चिकन मार्केट में सन्नाटा छाया है.
चिकन व्यापारियों ने बताया कि, कोरोना वायरस के चलते लोगों ने बाजार में आना बहुत कम कर दिया है, लोग अब चिकन खाने से डर रहे हैं. उन्हें डर है कि, इससे कोरोना वायरस फैलेगा. इस कारण व्यापार पर काफी प्रभाव पड़ा है. व्यापारियों ने बताया कि, 70 से 80 प्रतिशत तक उनका व्यापार कम हो गया है.
आमतौर पर इस जिले में मांस का व्यापार बड़े पैमाने पर होता था. शाम होते- होते बाजार में सभी तरह के मांस की कमी हो जाती थी, लेकिन इन दिनों ऐसा माहौल हो गया है, जैसे नवरात्रि और गणेश उत्सव में हो जाता है.