ETV Bharat / state

कंटेनर-बैलगाड़ी की टक्कर में मासूम की मौत, एक महिला घायल

छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार को सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें बच्चे की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई.

The container hit the bullock cart
घटनास्थल पर लगी भीड़
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 8:14 PM IST

छिंदवाड़ा। जबलपुर से नागपुर की ओर छिंदवाड़ा के रास्ते से मार्ग डायवर्ट होने के बाद क्षेत्र में रोजाना सड़क हादसे हो रहे है. जिसमें लोगों की मौत हो रही हैं. शुक्रवार को भी चौरई क्षेत्र के झिलमिली गांव के पास एक हादसा हो गया. जिसमें एक मासूम की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी जिससे ये हादसा हो गया.

दरअसल, छिंदवाड़ा-सिवनी मुख्य मार्ग पर झिलमिली के पास कंटेनर ने एक बैलगाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मरकाहांडी निवासी संतोष वर्मा बैलगाड़ी से दो बोरी खाद रखकर खेत पर जा रहे थे. बैल गाड़ी में पत्नी सहित एक पांच वर्षीय बेटा भी सवार था. इसी दौरान सिवनी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने बैलगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें उछलकर नीचे गिरा मासूम कंटेनर के पहिए की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में मासूम की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई है. इसके अलावा बैलों को भी गंभीर चोट आई है.

घटना के बाद कंटेनर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर ड्राइवर को दबोच लिया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायल महिला का अस्पताल में इलाज जारी है, इधर घटना से नाराज ग्रामीणों ने मार्ग डायवर्ट करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि मृतक अंशुल घर में इकलौता बच्चा था और बीस साल की मिन्नतों के बाद इस परिवार में किसी बच्चे का जन्म हुआ था.

छिंदवाड़ा। जबलपुर से नागपुर की ओर छिंदवाड़ा के रास्ते से मार्ग डायवर्ट होने के बाद क्षेत्र में रोजाना सड़क हादसे हो रहे है. जिसमें लोगों की मौत हो रही हैं. शुक्रवार को भी चौरई क्षेत्र के झिलमिली गांव के पास एक हादसा हो गया. जिसमें एक मासूम की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी जिससे ये हादसा हो गया.

दरअसल, छिंदवाड़ा-सिवनी मुख्य मार्ग पर झिलमिली के पास कंटेनर ने एक बैलगाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मरकाहांडी निवासी संतोष वर्मा बैलगाड़ी से दो बोरी खाद रखकर खेत पर जा रहे थे. बैल गाड़ी में पत्नी सहित एक पांच वर्षीय बेटा भी सवार था. इसी दौरान सिवनी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने बैलगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें उछलकर नीचे गिरा मासूम कंटेनर के पहिए की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में मासूम की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई है. इसके अलावा बैलों को भी गंभीर चोट आई है.

घटना के बाद कंटेनर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर ड्राइवर को दबोच लिया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायल महिला का अस्पताल में इलाज जारी है, इधर घटना से नाराज ग्रामीणों ने मार्ग डायवर्ट करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि मृतक अंशुल घर में इकलौता बच्चा था और बीस साल की मिन्नतों के बाद इस परिवार में किसी बच्चे का जन्म हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.