ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया CM शिवराज का पुतला, कमलनाथ के काफिले पर पथराव और FIR का जताया विरोध

author img

By

Published : Oct 7, 2020, 10:51 PM IST

छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सीएम शिवराज का पुतला जलाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम कमलनाथ के काफिले पर पथराव और उन पर एफआईआर दर्ज कराने के खिलाफ विरोध जताया.

Effigy of CM Shivraj
सीएम शिवराज का जलाया पुतला

छिंदवाड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फुव्वारा चौक पर सीएम शिवराज का पुतला जलाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम कमलनाथ के काफिले पर पथराव और उन पर एफआईआर दर्ज कराने के खिलाफ विरोध जताया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों के पहले ही बीजेपी बौखला गई है, क्योंकि उन्हें पता है कि बिकाउ विधायक और मंत्रियों के सहारे वह प्रदेश में राज करना चाहते हैं. जिससे जनता उन्हें हर जगह नकार रही है. इसी के चलते वो अब अपने युवा मोर्चा के गुंडों के सहारे प्रदेश में अराजकता फैलाना चाह रहे हैं. जिसका नतीजा है कि अनूपपुर में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व पूर्व सीएम के काफिले पर हमला किया.

वहीं बदले की भावना से बीजेपी ने दतिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत पूर्व सीएम कमलनाथ पर FIR दर्ज कराई है. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि कांग्रेस की नीति हमेशा लोगों को जोड़ने की रही है, लेकिन बीजेपी अब प्रदेश में गुंडाराज चला रही है. जल्द से जल्द अनूपपुर में पूर्व सीएम पर हुए हमले के आरोपियों को अगर सरकार गिरफ्तार नहीं करती है, तो कांग्रेस प्रदेश के ब्लॉक स्तर पर आंदोलन करेगी.

छिंदवाड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फुव्वारा चौक पर सीएम शिवराज का पुतला जलाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम कमलनाथ के काफिले पर पथराव और उन पर एफआईआर दर्ज कराने के खिलाफ विरोध जताया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों के पहले ही बीजेपी बौखला गई है, क्योंकि उन्हें पता है कि बिकाउ विधायक और मंत्रियों के सहारे वह प्रदेश में राज करना चाहते हैं. जिससे जनता उन्हें हर जगह नकार रही है. इसी के चलते वो अब अपने युवा मोर्चा के गुंडों के सहारे प्रदेश में अराजकता फैलाना चाह रहे हैं. जिसका नतीजा है कि अनूपपुर में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व पूर्व सीएम के काफिले पर हमला किया.

वहीं बदले की भावना से बीजेपी ने दतिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत पूर्व सीएम कमलनाथ पर FIR दर्ज कराई है. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि कांग्रेस की नीति हमेशा लोगों को जोड़ने की रही है, लेकिन बीजेपी अब प्रदेश में गुंडाराज चला रही है. जल्द से जल्द अनूपपुर में पूर्व सीएम पर हुए हमले के आरोपियों को अगर सरकार गिरफ्तार नहीं करती है, तो कांग्रेस प्रदेश के ब्लॉक स्तर पर आंदोलन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.