छिंदवाड़ा। परासिया के जाटा छापर में विशाल पट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सिवनी, नरसिंहपुर, बैतूल और छिंदवाड़ा के प्रतिभागियों ने भाग लिया. सांसद नकुल नाथ ने पट प्रतियोगिता में जीते प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे. पट प्रतियोगिता में 3 जिले के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जाटा छापर में शुक्रवार को कौमी एकता समिति के द्वारा आयोजित की गई. प्रतियोगिता में सिवनी के रुस्तम शुक्ल की बैल जोड़ी ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि अंतरा वाड़ा सिंगर के हाथों की बौल जोड़ी ने द्वितीय स्थान और सिवनी के लक्ष्मण चंद्रवंशी की जोड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इस प्रकार लगभग 15 प्रतिभागियों को पुरस्कृत दिया गया.
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का रीवा दौरा
सांसद नकुल नाथ ने बांटे पुरस्कार
कांग्रेस सांसद नकुलनाथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिए प्रतिभागियों के प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार सांसद के द्वारा दिए गए. लगभग एक लाख 25 हजार का पुरस्कार वितरण किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21000, द्वितीय पुरस्कार 16000 और तृतीय पुरस्कार 11000 नकदी राशि दी गई. इस दौरान सांसद नकुल नाथ ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लगातार बढ़ाई जा रही महंगाई को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लगातार महंगाई के कारण आम जनता परेशान हो रही है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.