छिंदवाड़ा। भाजपा के राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी के द्वारा 60 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का भूमिपूजन करने पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है. कांग्रेस का कहना है कि, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकाल के दौरान जो काम स्वीकृत हो चुके थे, बीजेपी उनका भूमि पूजन कर अपनी उपलब्धियां बता रही है.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने कहा है कि, छिंदवाड़ा आगमन को सार्वजनिक रूप देने के साथ स्वयं को महिमा मंडित करने के लिए गत दिवस राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने शासन-प्रशासन की अनुमति के बिना 60 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का ग्राम सलैया मे भूमिपूजन कर प्रदेश सरकार व स्वयं की मनमानी का एक और उदाहरण प्रस्तुत किया है.
कांग्रेस के मुताबिक ये सड़क प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वीकृत कराई थी. पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना व जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने अपनी संयुक्त विज्ञप्ति मे कहा कि, राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी द्वारा किया गया भूमिपूजन पूरी तरह से अनाधिकृत है. इस भूमि पूजन के संदर्भ मे न तो जिले के सांसद नकुलनाथ व क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया गया और न ही जनसामान्य को इस विषय मे कोई जानकारी दी गई. प्रभारी सांसद ने अपने भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ कोविड-19 के निर्धारित नियमों व शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़क का भूमिपूजन किया.