छिंदवाड़ा। कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री के साथ- साथ सांसद बेटे नकुलनाथ के गायब होने के पोस्टर चस्पा किए गए हैं. जिसको लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कलेक्टर और पुलिस को ज्ञापन सौंपा है.
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. वही छिंदवाड़ा शहर के कई मार्गों पर दीवारों में पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के लापता होने के पोस्टर लगे हैं, जिसमें दोनों नेताओं के बारे में बताने वाले को 21सौ रुपए का इनाम दिए जाने की बात लिखी गई है. कांग्रेस ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और जांच करने की मांग की, इसके साथ ही कोतवाली थाने में पुलिस को भी ज्ञापन सौंपा.