छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस के दो सभापतियों ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया था. वहीं जल सभापति सुरेश खोड़े ने दो दिन बाद भी इस्तीफा नहीं दिया था, जिसके चलते कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसके बाद पार्टी में हलचल मच गई है. वहीं निष्कासित होते ही कुछ देर बाद जल सभापति सुरेश खोड़े ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.
दरअसल जल सभापति इस्तीफे को लेकर गुमराह कर रहे थे, जिसके चलते कांग्रेस ने उन्हें हटा दिया है. नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष योगेश खोड़े के मुताबिक नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल निर्दलीय चुनाव जीते थे, उन्होंने नगर पालिका परिषद में कांग्रेस के तीन पार्षदों को सभापति बनाया था. वहीं 4 सभापति भाजपा के थे, लेकिन प्रवीण पालीवाल के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस की दो महिला सभापतियों ने गुरुवार को ही सभापति पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं जल सभापति सुरेश खोड़े ने एक दिन का समय मांगने के बावजूद दुसरे दिन भी सभापति पद से इस्तीफा नहीं दिया. जिसके चलते छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस के आदेश पर सुरेश खोड़े को पार्टी के आदेश की अवहेलना करने पर शुक्रवार को निष्कासित कर दिया गया है.