छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में कचरा परिवहन के दौरान घोटाले का मामला सामने आया है, जिसे लेकर कांग्रेस ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है, साथ ही ठेकेदार और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल शहर के खारी वार्ड में कचरा परिवहन में हुए घोटाले में ठेकेदार और अन्य नगर पालिका कर्मचारियों के साथ-साथ बीजेपी पार्षद की भूमिका संदिग्ध पाई गई है. बावजूद इसके जांच पूरी होने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई आज तक नहीं हुई. कांग्रेस पार्षद सहित नेताओं ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर पांढुर्णा एसडीएम मेघा शर्मा को ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
जांच में 7 खामियां मिली
1: कचरा डंप करने वाली जगह से सीसीटीवी की दिशा बदली गई
2: 600 क्यूबिक फीट कचरा डंपरों में नहीं पाया गया
3: प्रत्येक डंपरों में महज 6 से 8 बकेट कचरा भरा गया
4: परिवहन के दौरान एक भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था
5: जांच के दौरान घन मीटर में आंकलन नहीं किया गया
6 : ठेकेदार को भुगतान करने से पहले डंपरों का सत्यापन नहीं किया गया
7 : जांच के दौरान महज 50 प्रतिशत से 60 प्रतिशत कचरा डंपरों से परिवहन किया गया