छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के एग्जाम के लिए फीस भरने गई छात्रा से ऑनलाइन सेंटर वाले ने ज्यादा पैसे ले लिए. छात्रा ने मामले की शिकायत राजमाता सिंधिया कॉलेज की प्राचार्य से की है. छात्रा का आरोप है कि ऑनलाइन सेंटर वाले छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के नाम पर लगभग 300 रुपए ज्यादा वसूल रहे हैं.
दरअसल, राजमाता सिंधिया कॉलेज में पड़ने वाली छात्राओं की परीक्षा के फॉर्म छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी में भराए जा रहे हैं. यूनिवर्सिटी ने 1690 रुपए फीस निर्धारित की है, लेकिन ऑनलाइन सेंटर वाले 2000 रुपए ले रहे हैं.
छात्रा ने मामले की शिकायत राजमाता सिंधिया कॉलेज में की है. वहीं कॉलेज की प्राचार्य ने कहा कि यूनिवर्सिटी कोई ज्यादा चार्ज नहीं ले रही है. छात्राओं को जागरुक करने के लिए नोटिस बोर्ड लगाया गया है कि 1690 रुपए से ज्यादा फीस का भुगतान नहीं करें.