छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जिले के अलग-अलग तहसीलों में पदस्थ 15 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के तबादले किए हैं. जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है.
तहसीलदार पांढुर्णा मनोज चौरसिया का तबादला करके उन्हें तहसीलदार तामिया बना दिया गया है. तो वहीं प्रभारी तहसीलदार बिछुआ खुशबू मालवीय को प्रभारी तहसीलदार उमरेठ बनाया गया है.
प्रभारी तहसीलदार मोहखेड़ दिनेश उईके को नई जिम्मेदारी देते हुए प्रभारी तहसीलदार बिछुआ बनाया गया है.जबकि प्रभारी तहसीलदार उमरेठ मीना दशरिए की प्रभारी तहसीलदार मोहखेड़ बनाया गया है. प्रभारी तहसीलदार तामिया रत्नेश ठवरे की प्रभारी तहसीलदार पांढुर्णा बनाया गया है.
नायब तहसीलदार चौरई गीता राहंगडाले का तबादला करते हुए उन्हें नायब तहसीलदार परासिया की जिम्मेदारी दी गई है. नायब तहसीलदार चांद कैलाश कोल की नायब तहसीलदार उमरेठ बनाया गया है. नायब तहसीलदार उमरेठ पूर्णिमा भगत का ट्रांसफर करते हुए उन्हें नायब तहसीलदार बिछुआ का कार्यभार सौंपा गया है.
नायब तहसीलदार हर्रई सौरभ मरावी को नायब तहसीलदार चांद बनाया गया है. नायब तहसीलदार जुन्नारदेव आशीष उपाध्याय को नायब तहसीलदार चौरई के पद पर पदस्थ किया गया है. नायब तहसीलदार बिछुआ प्रजीत बंसोड को नायब तहसीलदार जुन्नारदेव के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है. नायब तहसीलदार छिन्दवाड़ा नीलिमा राजलवाल को नायब तहसीलदार हर्रई की जिम्मेदारी सौंपी गई है. नायब तहसीलदार पांढुर्णा डॉ.संजय बरैया की नायब तहसीलदार परासिया बनाया गया है. नायब तहसीलदार परासिया साधना सिंह को नायब तहसीलदार मोहखेड़ा के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है. नायब तहसीलदार मोहखेड़ पूर्णिमा खंडायत को नायब तहसीलदार पांढुर्णा में नवीन पदस्थापना की गई है.