छिंदवाड़ा। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बताया जा रहा है कि 20 फरवरी को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ शामिल होंगे. वहीं जिला पंचायत सीईओ ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया.
20 फरवरी को सामूहिक विवाह कार्यक्रम
छिंदवाड़ा में आगामी 20 फरवरी को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह होना है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुल नाथ हिस्सा लेंगे. इसी कार्यक्रम की रूपरेखा को बनाते हुए कलेक्ट्रेट में कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने सभी अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कलेक्टर ने तैयारियों की रूपरेखा तैयार की.
दिव्यांग जोड़ों के लिए खास इंतजाम
वहीं बैठक में तय किया गया कि कहां पर किस तरह की व्यवस्था रहेगी. दिव्यांग लोगों के लिए अलग से विवाह पंडाल और पंडितों की व्यवस्था की जाएगी. विवाह का स्थल पुलिस ग्राउंड रहेगा. जहां पर जिला पंचायत सीईओ ने जाकर निरीक्षण किया. उनके साथ में नगर पालिका के कमिश्नर इच्छित गढ़पाले और एसडीएम अतुल सिंह, एएसपी शशांक गर्ग समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.