छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए के सिंगोड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें 30 वार्डों की व्यवस्था की गई है. जिसका कलेक्टर और एसपी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में बिजली, पानी, दवाइयां और भोजन आदि की व्यवस्थाओ का भी जायजा लिया. इस दौरान पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
इस अस्पताल में संदिग्ध मरीजों के आने के लिए अलग से गेट बनाया गया है. जिससे संक्रमण न फैल सके. वहीं डॉक्टर सुवर्णा सूर्यवंशी ने लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सभी अपने घर के अंदर ही रहें और घर से बाहर न निकलें. इसके साथ ही मुंह पर मास्क लगाने और कई बार हाथों को साबुन या सेनिटाइजर से साफ करें. तभी इस महामारी को जड़ से समाप्त किया जा सकता है.