ETV Bharat / state

ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स से CM ने की बात, SHIVRAJ के सामने लगा दिक्कतों का अंबार

मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में रोजगार की स्थिति के मद्देनजर स्ट्रीट वेंडर्स के खातों में 1000 रुपए की राशि डाली है, स्ट्रीट वेंडर्स के मुताबिक, यह राशि काफी कम है लेकिन कोरोना काल में कोरोना काल में छोटी-छोटी मदद उनके लिए अहम हैं.

Rural Street Vendors
ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स
author img

By

Published : May 28, 2021, 8:48 PM IST

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण इलाकों के स्ट्रीट वेंडर्स से बातचीत की है. इस दौरान सभी स्ट्रीट वेंडर्स ने सीएम को कोरोना संक्रमण के दौरान आई परेशानियों से अवगत कराया है.

ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स
  • जून से खुलेंगी दुकानें

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष (छिंदवाड़ा) से विडियो कांफ्रेंस के जरिए सीएम से बात करते वक्त ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ने मुख्यमंत्री शिवराज को बताया कि आम दिनों में रोजाना उनका 250-300 रुपए प्रतिदिन व्यापार हो जाता था, लेकिन लॉकडाउन के चलते अभी सब कुछ बंद है और उन लोगों के सामने अपने परिवार की आजीविका चलाना तक मुश्किल हो रहा है. जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज कहा कि जून के महीने से धीरे-धीरे दुकानें खुलने लगेगी. तब सभी अपनी दुकान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखे, उनके पास जो ग्राहक आते हैं उन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहें.

  • स्ट्रीट वेंडर्स के खातों में 1000 रुपए

मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में रोजगार की स्थिति के मद्देनजर स्ट्रीट वेंडर्स के खातों में 1000 रुपए की राशि डाली है, स्ट्रीट वेंडर्स के मुताबिक, यह राशि काफी कम है लेकिन कोरोना काल में कोरोना काल में छोटी-छोटी मदद उनके लिए अहम हैं.

बांग्लादेशी महिला का बेंगलुरु में दोस्तों ने किया यौन उत्पीड़न, वीडियो आया सामने

  • क्या बोले जिले के अधिकारी

जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने मुताबिक, छिंदवाड़ा जिले में 9652 ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर हैं, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है. इन सभी को 10000 रुपए की राशि बिना ब्याज के व्यापार करने के लिए दी गई थी. वहीं, कोरोना कर्फ्यू के दौरान इन लोगों के व्यापार बंद हो गए थे और शासन के आदेश के बाद उन्हें 1000 रुपए की राशि उनके खातों में डाल दी गई है. बकौल नागेश, आज फिर दोबारा आदेश मिलने के बाद 1000 रुपए की राशि उनके खातों में डाल दी गई है.

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण इलाकों के स्ट्रीट वेंडर्स से बातचीत की है. इस दौरान सभी स्ट्रीट वेंडर्स ने सीएम को कोरोना संक्रमण के दौरान आई परेशानियों से अवगत कराया है.

ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स
  • जून से खुलेंगी दुकानें

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष (छिंदवाड़ा) से विडियो कांफ्रेंस के जरिए सीएम से बात करते वक्त ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ने मुख्यमंत्री शिवराज को बताया कि आम दिनों में रोजाना उनका 250-300 रुपए प्रतिदिन व्यापार हो जाता था, लेकिन लॉकडाउन के चलते अभी सब कुछ बंद है और उन लोगों के सामने अपने परिवार की आजीविका चलाना तक मुश्किल हो रहा है. जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज कहा कि जून के महीने से धीरे-धीरे दुकानें खुलने लगेगी. तब सभी अपनी दुकान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखे, उनके पास जो ग्राहक आते हैं उन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहें.

  • स्ट्रीट वेंडर्स के खातों में 1000 रुपए

मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में रोजगार की स्थिति के मद्देनजर स्ट्रीट वेंडर्स के खातों में 1000 रुपए की राशि डाली है, स्ट्रीट वेंडर्स के मुताबिक, यह राशि काफी कम है लेकिन कोरोना काल में कोरोना काल में छोटी-छोटी मदद उनके लिए अहम हैं.

बांग्लादेशी महिला का बेंगलुरु में दोस्तों ने किया यौन उत्पीड़न, वीडियो आया सामने

  • क्या बोले जिले के अधिकारी

जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने मुताबिक, छिंदवाड़ा जिले में 9652 ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर हैं, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है. इन सभी को 10000 रुपए की राशि बिना ब्याज के व्यापार करने के लिए दी गई थी. वहीं, कोरोना कर्फ्यू के दौरान इन लोगों के व्यापार बंद हो गए थे और शासन के आदेश के बाद उन्हें 1000 रुपए की राशि उनके खातों में डाल दी गई है. बकौल नागेश, आज फिर दोबारा आदेश मिलने के बाद 1000 रुपए की राशि उनके खातों में डाल दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.