छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके परिवार ने एमपी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोट नहीं किया, जिसके बाद भाजपा और खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन पर जमकर हमला बोला है. (MP Panchayat Election 2022) (cm shivraj slams kamalnmath)
शिकारपुर ग्राम पंचायत के मतदाता हैं कमलनाथ और उनके परिवार: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुल नाथ समेत परिवार के लोग विकासखंड मोहखेड़ के शिकारपुर के मतदाता हैं. प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए शुक्रवार को शिकारपुर ग्राम पंचायत में भी मतदान हुआ, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके परिवार से कोई भी वोट डालने नहीं पहुंचा. जिसके बाद अब ये राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है.
मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री ने कमलनाथ पर कसा तंज: सीएम ने बालाघाट में चुनावी सभा के दौरान कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश भर में जाकर वोट मांग रहे हैं, लेकिन खुद ने वोट नहीं डाला. सीएम ने इसे जनता का अपमान बताते हुए कहा कि मैंने खुद अपने ग्राम जैत पहुंचकर मतदान किया. वहीं जिले के प्रभारी मंत्री कमलन पटेल ने ट्वीट कर कहा है कि "कमलनाथ ने वोट इसलिए नहीं डाला क्योंकि कमलनाथ जी का स्वयं का भी कांग्रेस पर विश्वास नहीं रहा. कमलनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत का संकल्प पूरा करने में सहयोग कर रहे हैं इसलिए उन्होंने वोट नहीं डाला."
लोकसभा के चुनावों में भी पूरे परिवार ने नहीं डाला था वोट: शिकारपुर ग्राम पंचायत में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत उनके दोनों बेटे नकुल नाथ और बकुल नाथ पत्नी अलका नाथ का नाम भी मतदाता सूची में है, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ और बहू प्रियानाथ ने वोट किया था, जबकि पत्नी अलका नाथ और बेटे बकुल नाथ ने वोट नहीं किया था.