छिन्दवाड़ा। अपने अलग अंदाज और स्वाभाव के लिए पहचाने जाने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर चर्चा में हैं. पहली चर्चा तो उनके नेतृत्व में प्रदेश में बीजेपी की वापसी, दूसरी चर्चा चुनाव जीत के बाद अपने पहले दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचकर आदिवासी कार्यकर्ता के घर खाना खाने पर हो रही है.
बता दें, भले ही प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिल गया है, लेकिन बीजेपी को छिंदवाड़ा की सभी सीटों पर हार का सामना पड़ा है. इससे पहले मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली न जाने की बात कहकर छिंदवाड़ा आकर लोकसभा चुनाव की तैयारी करने की हुंकार भरी थी.
बूथ अध्यक्ष के घर खाया खाना बोले- दिल्ली नहीं जाऊंगा: वार्ड नम्बर 20 के बूथ अध्यक्ष मोहन मर्सकोले के घर CM शिवराज ने खाना खाया. उन्होंने कहा कि आदिवासी कार्यकर्ता के घर मक्के और ज्वार की रोटी चटनी और फरास बीन की सब्जी सेवइयां की खीर खाई है. इस दौरान सीएम ने कहा कि वे मध्य प्रदेश की जनता की सेवा करेंगे उन्हें दिल्ली नहीं जाना है. इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान महिलाओं के पैर धोकर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए पूरे प्रदेश की महिलाओं को धन्यवाद दिया है.
-
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan washes the feet of women during a public meeting in Chhindwara pic.twitter.com/gMMiaKI6s2
— ANI (@ANI) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan washes the feet of women during a public meeting in Chhindwara pic.twitter.com/gMMiaKI6s2
— ANI (@ANI) December 6, 2023#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan washes the feet of women during a public meeting in Chhindwara pic.twitter.com/gMMiaKI6s2
— ANI (@ANI) December 6, 2023
पूरी 29 सीटें जीतने का लक्ष्य: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव जीतने के बाद पहली जनसभा छिंदवाड़ा में की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव का आगाज है. हम पूरी 29 लोकसभा सीट जीत कर एक बार फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं. उन्होंने बूथ अध्यक्ष के घर देशी खाना भी खाया.
पार्टी जो जिम्मेदारी देगी वो काम करूंगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा के पूरा ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं मौजूद थी. उन्होंने कहा कि महिलाओं ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया है. भले ही जरा सी चूक के चलते वे छिंदवाड़ा की विधानसभा सीट नहीं जीत पाए इसलिए वह कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने छिंदवाड़ा पहुंचे थे. उन्होंने कहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में 29 सीटें जीतकर PM बनाएंगे.