छिंदवाड़ा। मेघा सिवनी में दो गुटों के बीच हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोगों ने एक- दूसरे पर लाठी- डंडों से हमला कर दिया, जिसमें 11 लोग घायल हो गए. दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को नागपुर रेफर किया गया है.
पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि गांव में शराब पकड़ी गई थी, जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. होली के त्योहार को लेकर गांव में मीटिंग रखी गई थी. इस मीटिंग में इन दोनों पक्षों के विवाद को खत्म करने को लेकर बुलाया गया था. इस बैठक में विवाद बढ़ता गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई.