छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लगातार डॉक्टर्स, नर्स, पुलिसकर्मी, कोटवार, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी जो अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सेवा कर रहे हैं. वहीं अमरवाड़ा विधानसभा के सिंगोड़ी नगर में कोरोना वायरस की जंग में शामिल सभी योद्धाओं का सिंगोड़ी वासियों ने घर के सामने रंगोली बनाकर, दीप प्रज्जवलित कर और ताली-घंटी बजाकर सभी का सम्मान किया. साथ ही सभी का आभार मानते हुए नगर वासियों ने पुष्प वर्षा की.
इस दौरान नगर के हर गली मोहल्लों में कोरोना योद्धाओं के जज्बे को लोगों ने दिल से सलाम करते हुए ग्रामीणों ने समस्त देश के कर्मवीरों के लिए भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए देश सेवकों को प्रणाम किया. कोरोना योद्धाओं में अमरवाड़ा एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे, एसडीओपी संतोष डेहरिया, टीआई शशि विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार बागरी, चौकी प्रभारी महेंद्र भगत, आयुष चिकित्सक डॉक्टर सुवर्णा सूर्यवंशी, रामेश्वर ठाकुर, सचिव उमेश कुर्मी, कमलेश सोनी सहित सभी पुलिस कर्मी, स्टाफ नर्स आदि का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
इस अवसर पर सभी ग्रामवासियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया, साथ ही धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया.