छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक 3 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया. इसके बाद सहायता ग्रुप के माध्यम से तहसीलदार राय सिंह कुशराम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों को फांसी दिलाने की मांग की.
समूह के पदाधिकारियों ने बताया कि मासूम के साथ दुष्कर्म और उसकी जघन्य हत्या से पूरा समाज आक्रोशित है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द फास्ट कोर्ट में सुनवाई पूरी कर दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए, ताकि कोई व्यक्ति समाज में इस प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके.
ज्ञापन सौंपने से पूर्व सहायता ग्रुप की ओर से नगर के मुख्य मार्गों से होकर बाइक रैली निकाली गई. इस दौरान सहायता ग्रुप के सदस्य एवं नगर के युवा नागरिक मौजूद रहे. स्थानीय लोगों ने सहायता ग्रुप के माध्यम से तहसीलदार राय सिंह कुशराम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की.