छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जिले को लॉकडाउन किया गया है. लेकिन दवाई की दुकानें खुली रखी गई हैं फिर भी सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने लोगों को डिस्टेंस रखने के हिसाब से दुकान के सामने सर्किल निशान बनाए हैं. जिनमें खड़े होकर ही लोग दवाई खरीद सकेंगे.
नगर निगम कमिश्नर राजेश शाही ने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए दूरी बनाए रखना भी एक जरुरी कदम है. जिसके लिए दवाइयों के दुकान के सामने उन्होंने 1-1 मीटर की दूरी पर सर्किल बनाया है जो भी दवाई खरीदी करने आएगा उसको उस गोले में ही खड़ा होकर दवाई खरीदनी पड़ेगी जिससे की कोरोना के खतरे से बचा जा सके.
शहर में अभी तक इस भयानक बीमारी ने कदम नहीं रखे हैं और प्रशासन की कोशिश भी यही है कि शहर को इस बीमारी से दूर रख सकें.