छिंदवाड़ा। आज के समय में मोबाइल फोन हर किसी की जरूरत बन गया है. पढ़ाई से लेकर काम और एंटरटेनमेंट तक के लिए लोग अब मोबाइल के भरोसे रहते हैं. मोबाइल की वजह से लोगों में दूरियां भी अब देखने को मिलती है. लोग अपने-अपने मोबाइल में ही ज्यादातर व्यस्त रहते हैं. ताजा मामला छिंदवाड़ा से सामने आया है, जहां एक पिता ने जब अपनी बेटी को फोन पर कम बात करने के लिए डांटा तो उसने आत्महत्या की कोशिश कर ली. इसकी वजह से उसकी हालत बिगड़ गई.
पापा की डांट के बाद उठाया खौफनाक कदम: मोबाइल फोन अब लोगों की रोजमर्रा की चीजों में शामिल हो चुका है, जितना लोगों के लिए आवश्यक हो गया है, उतना ही खतरनाक भी साबित हो रहा है. जिले के कोयलांचल क्षेत्र परासिया के ग्राम मोरडोंगरी से एक मामला सामने आया है. जहां मोबाइल पर किसी से बात कर रही 18 साल की युवती को जब उसके पिता ने फटकार लगाई, तो बेटी ने गुस्से में आकर आत्महत्या की कोशिश की. इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. सामुदायिक अस्पताल परासिया में युवती का इलाज चल रहा है.
देवास में कलेक्टर की जनसुनवाई में महिला का हंगामा, श्रमिक ने खाया जहर
लड़की की हालत स्थिर: ग्राम पंचायत मोरडोंगरी निवासी चंद्रपाल ने बताया कि, "उनकी बेटी रिया मजदूरी करने के लिए जाती है. यहां मेरे भाई का लड़का भी मजदूरी के लिए जाता है. उसने बताया कि, रिया हमेशा किसी से फोन पर बात करती रहती है. इसके बाद मैंने रिया को डांटा, मैंने समझाया की मोबाइल पर इतना बात नहीं करना चाहिए. इस बात से नाराज होकर बेटी ने अपनी जान देने की कोशिश की." आनन-फानन में युवती को परासिया के सामुदायिक अस्पताल में उपचार करवाने के लिए लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.