छिंदवाड़ा। चौरई क्षेत्र के हिवरखेड़ी चौकी के गांव बारह बरियारी में महिलाओं ने एक युवक को जूते-चप्पल की माला पहना कर घुमाया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. दरअसल महिलाओं को शक था कि युवक जादू टोना करता है, हालांकि बाद में महिलाओं ने मामले को आपस में ही सुलझा लिया, इसलिए किसी भी तरीके की पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है. फिलहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
महिलाओं के कपड़े चोरी करने का आरोप लगाया आरोप: मामले पर सरपंच परुसराम वर्मा ने बताया कि "गांव का एक युवक के रात में ग्रामीण महिलाओं के कपड़े चुरा कर ले जाता था और जादू टोना करता था. महिलाओं को इसी बात का शक था, इसलिए जब महिलाओं ने उस व्यक्ति को रंगे हाथ कपड़े चोरी करते हुए पकड़ा तो गांव में उसकी जमकर पिटाई की गई और उसके बाद आरोपी को चप्पल-जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में जुलूस निकालकर पुलिस के हवाले किया गया. हालांकि वीडियो में सुनाई दे रहा है कि बार-बार ग्रामीण युवक से उसके गुरु का नाम पूछ रहे हैं.
Must Read: |
गांव की पंचायत में ही बाद में सुलझा मामला: रंगे हाथों पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने युवक को पुलिस चौकी हिवरखेड़ी लेकर गए, हालांकि बाद में गांव की ही पंचायत में मामले को आपस में सुलझा लिया, जिसके कारण पुलिस ने किसी तरीके का मामला दर्ज नहीं किया है. इस मामले में एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि "एक ही गांव का मामला था, युवक को ग्रामीणों ने पुलिस चौकी लेकर पहुंचे थे. लेकिन बाद में ग्रामीणों ने मिलकर ही आपस में समझौता कर लिया, जिसके कारण किसी ने भी थाने में कोई शिकायत नहीं की गई, इसलिए कोई भी कार्रवाई नहीं की गई."