छिंदवाड़ा। रविवार रात हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी छिंदवाड़ा जिला अस्पताल के जेल वार्ड से फरार हो गया. आरोपी के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस और जेल प्रशासन आरोपी की तलाश में जुटा है. जेलर यजुवेंद्र बाघमारे ने बताया कि जेल और पुलिस संयुक्त रूप से कैदी की निगरानी करते हैं. जब आरोपी (Prisoners Escaped from Hospital in Chhindwara) अस्पताल से फरार हुआ, उस वक्त अस्पताल में पुलिसकर्मी तैनात थे.
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज: आरोपी का तलाश के लिए जिला अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जेलर यजुवेंद्र वाघमारे ने बताया कि पायली गांव का मुकेश सल्लामे हत्या का आरोपी जिला जेल में कैदी था लेकिन पाइल्स और एनीमिया की बीमारी के चलते वो परेशान रहता था. जेलर ने बताया कि आरोपी को हथकड़ी ठीक से नहीं लगी ये देखने वाली बात है. साथ ही जेल प्रशासन को रविवार की घटना के 5-6 घंटे बाद सूचना मिली.
Jabalpur अस्पताल में मेडिकल कराने पहुंची पुलिस को चमका देकर चोर फरार, रहवासियों ने रंगे हाथ पकड़ा था
कांच तोड़कर हुआ फरार: आरोपित मुकेश सल्लामें जादू-टोना के शक में की गई हत्या के मामले में जिला जेल में बंद था. रविवार रात्रि में अचानक मौका देख कर जेल वार्ड की खिड़की का कांच तोड़कर फरार हो गया. जैसे ही कैदी के फरार होने की जानकारी पुलिस को लगी तो तत्काल आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी, लेकिन उसकी कहीं कोई जानकारी नहीं लगी. एक विशेष टीम को फरार हुए कैदी की तलाश में भेज दिया है. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने कैदी के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है हालांकि अब तक मिली जानकारी के अनुसार उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया है.