ETV Bharat / state

3 चरणों में चुनी जाएगी गांव की सरकार, जानिए छिन्दवाड़ा जिले का पंचायत चुनाव में क्या रहेगा शेड्यूल

छिंदवाड़ा में त्रि-स्तरीय पंचायत चुना (chhindwara panchayat election)व तीन चरणों में होंगे. प्रथम व द्वितीय चरण में जिले की 3-3 जनपद पंचायतों और तृतीय चरण में 5 जनपद पंचायतों में निर्वाचन होगा. जिले को कुल 227 जोनों में बांटा गया है.

chhindwara panchayat election
छिंदवाड़ा पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 7:18 AM IST

छिन्दवाड़ा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सौरभ कुमार सुमन ने त्रि-स्तरीय पंचायत ( chhindwara panchayat election) आम निर्वाचन 2021-22 के निर्वाचन कार्यक्रम के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में निर्वाचन 3 चरणों में संपन्न होगा. प्रथम व द्वितीय चरण में जिले की 3-3 जनपद पंचायतों और तृतीय चरण में 5 जनपद पंचायतों में निर्वाचन होगा.

निर्वाचन का यह रहेगा शेड्यूल ( chhindwara panchayat election schedule)
प्रथम चरणः जिले की तीन जनपद पंचायतों तामिया, अमरवाड़ा व हर्रई में निर्वाचन होगा, जिसकी अधिसूचना का प्रकाशन 13 दिसंबर को किया जाएगा. नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 दिसंबर, नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की तिथि 23 दिसंबर निर्धारित की गई है. इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी कर दिया जाएगा. प्रथम चरण का मतदान 6 जनवरी 2022 को संपन्न होगा. इसमें ईवीएम के माध्यम से मतगणना 10 जनवरी 2022 को की जाएगी.

द्वितीय चरणः जिले की तीन जनपद पंचायतों सौसर, पांढुर्णा व परासिया में निर्वाचन होगा. इसकी अधिसूचना का प्रकाशन भी 13 दिसंबर को किया जाएगा. नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 दिसंबर, नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की तिथि 23 दिसंबर निर्धारित की गई है. इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी कर दिया जाएगा. द्वितीय चरण का मतदान 28 जनवरी 2022 को संपन्न होगा. इसमें ईवीएम के माध्यम से मतगणना एक फरवरी 2022 को की जाएगी.

तृतीय चरणः जिले की पांच जनपद पंचायतों छिंदवाड़ा (chhindwara panchayat election held in 3 phases), मोहखेड़, चौरई, जुन्नारदेव व बिछुआ में निर्वाचन होगा. इसकी अधिसूचना का प्रकाशन 30 दिसंबर को किया जाएगा. नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 7 जनवरी, नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की तिथि 10 जनवरी निर्धारित की गई है. इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी कर दिया जाएगा. तृतीय चरण का मतदान 16 फरवरी 2022 को संपन्न होगा, जिसमें ईवीएम के माध्यम से मतगणना 20 फरवरी 2022 को की जाएगी.

11 लाख 97 हजार 617 मतदाता करेंगे मतदान (numbers of voters in chhindwara)
प्रथम चरणः जिले की 3 जनपद पंचायतों की 191 ग्राम पंचायतों और 2938 वार्डों के लिए 530 मतदान केंद्रों के माध्यम से निर्वाचन संपन्न होंगे. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 280696 है।.

द्वितीय चरणः जिले की 3 जनपद पंचायतों की 222 ग्राम पंचायतों और 3487 वार्डों के लिए 686 मतदान केंद्रों के माध्यम से निर्वाचन संपन्न होंगे. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 365522 है.

तृतीय चरणः जिले की 5 जनपद पंचायतों की 371 ग्राम पंचायतों और 5717 वार्डों के लिए 1015 मतदान केंद्रों के माध्यम से निर्वाचन संपन्न होंगे. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 551399 है.

227 जोन में बांटा जिला
क्रिटिकल मतदान केंद्र एवं वल्नेरेबल एरिया-सुमन ने बताया कि क्रिटिकल (chhindwara panchayat election process) मतदान केंद्रों एवं वल्नरेबल पॉकेट्स के आकलन का कार्य जारी है, जो नाम निर्देशन की प्रक्रिया पूर्ण होने तक पूरा हो जाएगा. वर्तमान में 421 संवेदनशील मतदान केंद्रों और 85 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित किया गया है. इनकी संख्या में परिवर्तन संभावित है.
निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों की जानकारी-निर्वाचन कार्य में कुल 13988 पोलिंग पर्सन की ड्यूटी लगाई गई है. पूरे जिले को 227 जोन में बांटा गया है और रिजर्व सहित 294 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं.

MP Urban Body Election: आरक्षण में रोटेशन वाली सभी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

निर्वाचन के लिए ईवीएम की उपलब्धता-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुमन ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में पंच एवं सरपंच पद का निर्वाचन मतपत्र पर मतांकन के उपरांत मत पेटी के माध्यम से और जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से संपन्न होगा. जिले में पर्याप्त मात्रा में ईवीएम उपलब्ध है. उपलब्ध 4070 बैलट यूनिट (बी.यू.) में से 3978 वर्किंग में हैं, जिनमें से 80 का उपयोग प्रशिक्षण के लिए किया जा रहा है. उपलब्ध 1350 कंट्रोल यूनिट (सी.यू.) में से 1308 वर्किंग में है जिनमें से 20 का उपयोग प्रशिक्षण हेतु किया जा रहा है.

छिन्दवाड़ा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सौरभ कुमार सुमन ने त्रि-स्तरीय पंचायत ( chhindwara panchayat election) आम निर्वाचन 2021-22 के निर्वाचन कार्यक्रम के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में निर्वाचन 3 चरणों में संपन्न होगा. प्रथम व द्वितीय चरण में जिले की 3-3 जनपद पंचायतों और तृतीय चरण में 5 जनपद पंचायतों में निर्वाचन होगा.

निर्वाचन का यह रहेगा शेड्यूल ( chhindwara panchayat election schedule)
प्रथम चरणः जिले की तीन जनपद पंचायतों तामिया, अमरवाड़ा व हर्रई में निर्वाचन होगा, जिसकी अधिसूचना का प्रकाशन 13 दिसंबर को किया जाएगा. नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 दिसंबर, नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की तिथि 23 दिसंबर निर्धारित की गई है. इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी कर दिया जाएगा. प्रथम चरण का मतदान 6 जनवरी 2022 को संपन्न होगा. इसमें ईवीएम के माध्यम से मतगणना 10 जनवरी 2022 को की जाएगी.

द्वितीय चरणः जिले की तीन जनपद पंचायतों सौसर, पांढुर्णा व परासिया में निर्वाचन होगा. इसकी अधिसूचना का प्रकाशन भी 13 दिसंबर को किया जाएगा. नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 दिसंबर, नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की तिथि 23 दिसंबर निर्धारित की गई है. इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी कर दिया जाएगा. द्वितीय चरण का मतदान 28 जनवरी 2022 को संपन्न होगा. इसमें ईवीएम के माध्यम से मतगणना एक फरवरी 2022 को की जाएगी.

तृतीय चरणः जिले की पांच जनपद पंचायतों छिंदवाड़ा (chhindwara panchayat election held in 3 phases), मोहखेड़, चौरई, जुन्नारदेव व बिछुआ में निर्वाचन होगा. इसकी अधिसूचना का प्रकाशन 30 दिसंबर को किया जाएगा. नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 7 जनवरी, नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की तिथि 10 जनवरी निर्धारित की गई है. इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी कर दिया जाएगा. तृतीय चरण का मतदान 16 फरवरी 2022 को संपन्न होगा, जिसमें ईवीएम के माध्यम से मतगणना 20 फरवरी 2022 को की जाएगी.

11 लाख 97 हजार 617 मतदाता करेंगे मतदान (numbers of voters in chhindwara)
प्रथम चरणः जिले की 3 जनपद पंचायतों की 191 ग्राम पंचायतों और 2938 वार्डों के लिए 530 मतदान केंद्रों के माध्यम से निर्वाचन संपन्न होंगे. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 280696 है।.

द्वितीय चरणः जिले की 3 जनपद पंचायतों की 222 ग्राम पंचायतों और 3487 वार्डों के लिए 686 मतदान केंद्रों के माध्यम से निर्वाचन संपन्न होंगे. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 365522 है.

तृतीय चरणः जिले की 5 जनपद पंचायतों की 371 ग्राम पंचायतों और 5717 वार्डों के लिए 1015 मतदान केंद्रों के माध्यम से निर्वाचन संपन्न होंगे. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 551399 है.

227 जोन में बांटा जिला
क्रिटिकल मतदान केंद्र एवं वल्नेरेबल एरिया-सुमन ने बताया कि क्रिटिकल (chhindwara panchayat election process) मतदान केंद्रों एवं वल्नरेबल पॉकेट्स के आकलन का कार्य जारी है, जो नाम निर्देशन की प्रक्रिया पूर्ण होने तक पूरा हो जाएगा. वर्तमान में 421 संवेदनशील मतदान केंद्रों और 85 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित किया गया है. इनकी संख्या में परिवर्तन संभावित है.
निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों की जानकारी-निर्वाचन कार्य में कुल 13988 पोलिंग पर्सन की ड्यूटी लगाई गई है. पूरे जिले को 227 जोन में बांटा गया है और रिजर्व सहित 294 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं.

MP Urban Body Election: आरक्षण में रोटेशन वाली सभी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

निर्वाचन के लिए ईवीएम की उपलब्धता-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुमन ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में पंच एवं सरपंच पद का निर्वाचन मतपत्र पर मतांकन के उपरांत मत पेटी के माध्यम से और जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से संपन्न होगा. जिले में पर्याप्त मात्रा में ईवीएम उपलब्ध है. उपलब्ध 4070 बैलट यूनिट (बी.यू.) में से 3978 वर्किंग में हैं, जिनमें से 80 का उपयोग प्रशिक्षण के लिए किया जा रहा है. उपलब्ध 1350 कंट्रोल यूनिट (सी.यू.) में से 1308 वर्किंग में है जिनमें से 20 का उपयोग प्रशिक्षण हेतु किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.