ETV Bharat / state

Tiger Attack On Man: मवेशी चराने गए युवक का बाघ ने किया शिकार, जंगल में मिली बिना सिर की लाश - tiger movement in chandrikapur

छिंदवाड़ा जिले में मवेशी चराने गए एक युवक को बाघ ने अपना शिकार बना लिया. उसकी जंगल में बिना सिर की लाश मिली है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए सलाह दी है.

Tiger movement in Chandrikapur
मवेशी चराने गए युवक का बाघ ने किया शिकार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 3, 2023, 11:07 AM IST

छिंदवाड़ा। महाराष्ट्र बॉर्डर से सटे चंद्रिकापुर के जंगल में मवेशी चराने गए एक युवक की बाघ ने शिकार कर मौत के घाट उतार दिया. बाघ चरवाहे का सिर और पैर पूरी तरीके से खा गया. जंगल में वन विभाग की टीम ने चरवाहे का बिना सिर का शव बरामद किया है.

बाघ के मिले पगमार्क बुरी तरीके से किया शिकार: सौंसर में दक्षिण उपवन मंडल के कन्हान के सोनपुर बीट में शनिवार शाम को बाघ ने चरवाहे पर हमला किया. रेंज अधिकारी दीपक तिरपुड़े ने बताया कि "चंद्रीकापुर के रहने वाले रविंद्र मवेशियों को चराने जंगल गया था. शाम को घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. जंगल में कुछ दूरी पर ही उसकी बिना सिर की लाश देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अमले को लाश के पास से बाघ के पग मार्क मिले हैं. वन विभाग की टीम ने लाश को कब्जे में लिया है. जिसका पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा.''

Also Read:

नागपुर जिले से लगी है वन विभाग की सीमा: चंद्रिकापुर गांव का जंगल महाराष्ट्र के नागपुर जिले के वन विभाग की सीमा से लगा हुआ है. पेंच नेशनल पार्क का इलाका होने की वजह से अधिकतर यहां के बफर एरिया में बाघ का मूवमेंट बना रहता है. रेंज ऑफिसर दीपक तिरपुड़े ने बताया है कि "ग्रामीणों को इस घटना के बाद सतर्क रहने के लिए सलाह दी गई है और वन विभाग बाघ की सर्चिंग में लगा है. हालांकि पेंच नेशनल पार्क का बफर एरिया होने की वजह से कई बार बाघ रहवासी इलाके में आते हैं और फिर वापस पार्क में चले जाते हैं.''

ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह: रेंज ऑफिसर दीपक तिरपुड़े ने बताया कि "ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि जंगल में एक व्यक्ति का किसी जानवर के द्वारा शिकार किया गया है. मौके पर पहुंची टीम को लाश के पास से ही बाघ के पगमार्क मिले हैं. फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.''

छिंदवाड़ा। महाराष्ट्र बॉर्डर से सटे चंद्रिकापुर के जंगल में मवेशी चराने गए एक युवक की बाघ ने शिकार कर मौत के घाट उतार दिया. बाघ चरवाहे का सिर और पैर पूरी तरीके से खा गया. जंगल में वन विभाग की टीम ने चरवाहे का बिना सिर का शव बरामद किया है.

बाघ के मिले पगमार्क बुरी तरीके से किया शिकार: सौंसर में दक्षिण उपवन मंडल के कन्हान के सोनपुर बीट में शनिवार शाम को बाघ ने चरवाहे पर हमला किया. रेंज अधिकारी दीपक तिरपुड़े ने बताया कि "चंद्रीकापुर के रहने वाले रविंद्र मवेशियों को चराने जंगल गया था. शाम को घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. जंगल में कुछ दूरी पर ही उसकी बिना सिर की लाश देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अमले को लाश के पास से बाघ के पग मार्क मिले हैं. वन विभाग की टीम ने लाश को कब्जे में लिया है. जिसका पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा.''

Also Read:

नागपुर जिले से लगी है वन विभाग की सीमा: चंद्रिकापुर गांव का जंगल महाराष्ट्र के नागपुर जिले के वन विभाग की सीमा से लगा हुआ है. पेंच नेशनल पार्क का इलाका होने की वजह से अधिकतर यहां के बफर एरिया में बाघ का मूवमेंट बना रहता है. रेंज ऑफिसर दीपक तिरपुड़े ने बताया है कि "ग्रामीणों को इस घटना के बाद सतर्क रहने के लिए सलाह दी गई है और वन विभाग बाघ की सर्चिंग में लगा है. हालांकि पेंच नेशनल पार्क का बफर एरिया होने की वजह से कई बार बाघ रहवासी इलाके में आते हैं और फिर वापस पार्क में चले जाते हैं.''

ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह: रेंज ऑफिसर दीपक तिरपुड़े ने बताया कि "ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि जंगल में एक व्यक्ति का किसी जानवर के द्वारा शिकार किया गया है. मौके पर पहुंची टीम को लाश के पास से ही बाघ के पगमार्क मिले हैं. फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.