छिन्दवाड़ा। नगर निगम के कमिश्नर हिमांशु सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से नजदीकीयां भारी पड़ गई. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर जाकर हितग्राहियों को आवास योजना के चेक बांटने के बाद कमिश्नर हिमांशु सिंह का तबादला भोपाल कर दिया गया है. बता दें कमलनाथ के बंगले में जाकर कमिश्नर ने आवास हितग्राहियों को प्रतीकात्मक चेक बंटवाया था. सागर स्मार्ट सिटी के सीईओ राहुल सिंह को छिंदवाड़ा नगर निगम का कमिश्नर नियुक्त किया गया है. municipal corporation commissioner transferred, chhindwara news
कमलनाथ द्वारा बांटे गए थे चेक: दरअसल रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले में आवास योजना के हितग्राहियों को एक ₹1 लाख के प्रतीकात्मक चेक कमलनाथ द्वारा बांटे गए थे. जिनकी राशि हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर होना है. इस दौरान महापौर विक्रम आहके और नगर निगम के कमिश्नर हिमांशु सिंह कमलनाथ के साथ मौजूद थे.
इंदौर में कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन, नवरात्र के पहले दिन 1 रुपए में बेची पूजन समाग्री
भाजपा जिला अध्यक्ष ने उठाई थी आपत्ति:भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने इस मामले कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था कि भाजपा की योजनाओं को अपना बताकर झूठी वाहवाही कमलनाथ लूट रहे हैं. साथ ही उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से नगर निगम कमिश्नर को अपनी हद में रह कर काम करने के लिए कहा था. उन्होंने कहा था कि नगर निगम के कमिश्नर को विधायक के बंगले में जाकर हितग्राहियों को चेक वितरित नहीं करना था, अगर करना ही था तो यह कार्यक्रम नगर निगम में भी हो सकता था. इसके बाद कमिश्नर को हटा दिया गया है. हिमांशु सिंह को संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल में अपर संचालक बनाया गया है, तो वहीं सागर स्मार्ट सिटी के सीईओ राहुल सिंह को छिंदवाड़ा नगर निगम का कमिश्नर नियुक्त किया गया है.municipal corporation commissioner transferred, chhindwara news, Checks distributed at Kamal Nath bungalow