ETV Bharat / state

नरसिंहपुर में सीतारेवा नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीण परेशान, जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर बच्चियां, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

Bridge Issue in Chhindwara: ये तस्वीर नरसिंहपुर के गाडरवारा शहर की है. जहां के ग्राम घूरपुर की सीतारेवा नदी पर पुल नहीं होने की वजह से ग्रामीण परेशान हैं. यहां स्कूलों में पढ़ने वाली बच्चियां भी परेशान हैं. इलाके के लोग कई बार इस मामले में प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अबतक किसी ने भी इनकी सुध नहीं ली.

Bridge Issue in Chhindwara
नरसिंहपुर के गाडरवारा शहर में सीतारेवा नदी पर नहीं है पुल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 7:15 PM IST

नरसिंहपुर के गाडरवारा घूरपुर में बनी है समस्या

छिन्दवाड़ा। "बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ तो ठीक है, लेकिन बेटी स्कूल जाए तो कैसे जाए ", ये कहना है नरसिंहपुर के घूरपुर की रहने वाली बेटियों का, जिनका सपना है कि वे भी पढ़ लिखकर कुछ कर सकें, लेकिन गांव की सीतारेवा नदी पुल नहीं होने से कमर तक पानी घुसकर नदी पार कर स्कूल पहुंचती है. उन्हें पढ़ाई के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालना पड़ता है.

सीतारेवा नदी पर नहीं बना पुल: नरसिंहपुर के गाडरवारा शहर से लगा ग्राम घूरपुर की सीतारेवा नदी में आजादी के बाद से नदी में पुल नहीं बना, जिसकी वजह से गांव में रहने वाले लोग और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे-बच्चियां अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं. इसके अलावा कई दफा नदी में बह जाने से गांव के कई लोगों की जान भी जा चुकी है. उसके बाद प्रदेश में कई सरकारें आईं और गई, लेकिन किसी ने नदी पर पुल नही बनाया. ग्रामीण कई बार इसकी गुहार जिम्मेदार अधिकारियों से भी लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें...

बच्चों की जान जोखिम में, डर के साए में जी रहे परिवार: जब गांव की बेटे बेटियां नदी पार करके जान जोखिम में डालकर स्कूल पढ़ने जाते हैं, तो मां बाप के हलक सूखे रहते. कई गांव की बेटियां पढ़ना लिखना भी छोड़ देती है. गांव के ग्रामीण और सरपंच बताते हैं की बारिश के दिनों में इसी तरह जोखिम उठाकर आना जाना पड़ता है. पंचायत स्तर पर भी कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन ना कभी कलेक्टर ने बरसाती नाले पर पुलिया बनवाने के लिए पहल की और ना ही कोई जनप्रतिनिधि आगे आया जिसके चलते यह हालात बने हुए हैं. ग्रामीणों ने खुद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी किया है.

नरसिंहपुर के गाडरवारा घूरपुर में बनी है समस्या

छिन्दवाड़ा। "बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ तो ठीक है, लेकिन बेटी स्कूल जाए तो कैसे जाए ", ये कहना है नरसिंहपुर के घूरपुर की रहने वाली बेटियों का, जिनका सपना है कि वे भी पढ़ लिखकर कुछ कर सकें, लेकिन गांव की सीतारेवा नदी पुल नहीं होने से कमर तक पानी घुसकर नदी पार कर स्कूल पहुंचती है. उन्हें पढ़ाई के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालना पड़ता है.

सीतारेवा नदी पर नहीं बना पुल: नरसिंहपुर के गाडरवारा शहर से लगा ग्राम घूरपुर की सीतारेवा नदी में आजादी के बाद से नदी में पुल नहीं बना, जिसकी वजह से गांव में रहने वाले लोग और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे-बच्चियां अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं. इसके अलावा कई दफा नदी में बह जाने से गांव के कई लोगों की जान भी जा चुकी है. उसके बाद प्रदेश में कई सरकारें आईं और गई, लेकिन किसी ने नदी पर पुल नही बनाया. ग्रामीण कई बार इसकी गुहार जिम्मेदार अधिकारियों से भी लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें...

बच्चों की जान जोखिम में, डर के साए में जी रहे परिवार: जब गांव की बेटे बेटियां नदी पार करके जान जोखिम में डालकर स्कूल पढ़ने जाते हैं, तो मां बाप के हलक सूखे रहते. कई गांव की बेटियां पढ़ना लिखना भी छोड़ देती है. गांव के ग्रामीण और सरपंच बताते हैं की बारिश के दिनों में इसी तरह जोखिम उठाकर आना जाना पड़ता है. पंचायत स्तर पर भी कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन ना कभी कलेक्टर ने बरसाती नाले पर पुलिया बनवाने के लिए पहल की और ना ही कोई जनप्रतिनिधि आगे आया जिसके चलते यह हालात बने हुए हैं. ग्रामीणों ने खुद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.