छिंदवाड़ा। 24 अप्रैल को रीवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित जरूर कर रहे थे, लेकिन उनका फोकस छिंदवाड़ा में था. कमलनाथ का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता ने जिन लोगों पर भरोसा किया था, उन्होंने छिंदवाड़ा में विकास नहीं किया. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री को छिंदवाड़ा का नाम लेकर सबको बताना पड़ रहा है. इससे जाहिर होता है कि छिंदवाड़ा का नाम विश्व पटल पर है जो कमलनाथ की ही देन है.
कमलनाथ को छिंदवाड़ा में घेरने की कोशिश कर रही बीजेपीः प्रधानमंत्री के द्वारा छिंदवाड़ा के विकास को लेकर सवाल पर पूर्व प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना ने कहा कि कमलनाथ देश के टॉप टेन नेताओं में से हैं. इसलिए पूरी बीजेपी उनको छिंदवाड़ा में घेरने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता को पता है कि कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में क्या किया है. इसलिए 40 साल से ज्यादा समय से यहां की जनता उनको चुनकर ला रही है.
भाजपा नेता कर रहे कमलनाथ की घेराबंदीः भाजपा ने छिंदवाड़ा में कमलनाथ की घेराबंदी करने के लिए दिग्गजों कि टीम लगा रखी है. छिंदवाड़ा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और डॉक्टर एल मुरुगन को जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार लगतार छिंदवाड़ा में दौरा कर रही हैं. 25 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छिंदवाड़ा से ही महाविजय अभियान की शुरुआत की और अब खुद प्रधानमंत्री ने भी मध्यप्रदेश के रीवा में सभा करते हुए एक छिंदवाड़ा को टारगेट कर यहां के विकास पर सवाल उठाते हुए कमलनाथ पर हमला बोला.
कमलनाथ बोले- बीजेपी ने छिन्दवाड़ा के साथ किया भेदभावः वहीं, कमलनाथ का कहना है कि छिंदवाड़ा का विकास किस ने किया है, यहां की जनता भली-भांति जानती है. मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने तो छिंदवाड़ा के साथ भेदभाव करते हुए यहां के विकास कामों पर रोक लगा दी. स्वीकृत कामों के बजट को भी आधा कर दिया है. छिंदवाड़ा की जनता सब जानती है कि किसने कितना काम किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में भाजपा कमलनाथ से नहीं बल्कि जनता से चुनाव लड़ती है और छिंदवाड़ा की जनता ही हमेशा कमलनाथ को अपना प्यार देकर संसद और विधानसभा में भेजती है.
छिंदवाड़ा में कांग्रेस का कब्जाः वर्तमान हालात में छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा, लोकसभा, नगर निगम और जिला पंचायत पर कांग्रेस का कब्जा है. खुद प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने भी छिंदवाड़ा को भाजपा मुक्त बताते हुए ट्वीट कर कमलनाथ की तारीफ की थी.