ETV Bharat / state

Chhindwara Vikas Parv: छिंदवाड़ा में विकास पर्व को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर उठाया सवाल, बीजेपी ने किया पलटवार - BJP leader Pandit Ramesh Dubey retaliated

छिंदवाड़ा में विकास पर्व को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर सवाल उठाया है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी को किस बात का है गर्व जो मनाया जा रहा है. वहीं, बीजेपी नेता पंडित रमेश दुबे ने पलटवार करते हुए कहा कि "कांग्रेस के नेता चमगादड़ की तरह हो गए हैं".

Chhindwara Vikas Parv
छिंदवाड़ा विकास पर्व को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर उठाया सवाल
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 4:30 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में विकास पर्व को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि बीजेपी को किस बात का है गर्व जो मनाया जा रहा है. मामले में बीजेपी ने जवाब देते हुए कहा है कि "लाखों चेहरों पर मुस्कान आने के बाद मनाया जा रहा है विकास पर्व. कांग्रेस तो चाहती है हमेशा अंधेरा कायम रहे, क्योंकि कांग्रेसी चमगादड़ की तरह हो गए हैं जिन्हें सबकुछ उल्टा ही दिख रहा है".

छिंदवाड़ा में पढ़ाई के लिए तरस रहा बचपनः कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि "विगत 18 वर्षों से लगातार जिला व प्रदेश के युवा बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली प्रदेश की अंधी, बहरी, बेशर्म और ढीठ भाजपा सरकार अब अपनी नई समाज विरोधी नीतियों को अमली जामा पहनाने में लग गई है, जिसके तहत जड़ में मठा डालने के प्रयोग किये जा रहे हैं, अर्थात जब बुनियादी शिक्षा ही नहीं मिलेगी तो आने वाले भविष्य में साक्षर बेरोजगार ही नहीं होंगे और बेरोजगारी की समस्या अपने आप ही समाप्त हो जायेगी. अब तक हर साल लगातार बेरोजगार युवा ठगा गया और ठगा जा रहा है. प्रदेश के करोड़ों युवा इस बात के गवाह हैं कि वर्षों तक वेकेन्सी नहीं निकली. आधे अभ्यार्थी ओवर ऐज हो गए हैं, निकली भी तो पेपर लीक हो गए और नहीं हुए तो किसी भाजपाई मंत्री या विधायक के कॉलेज से टॉपर चयनित हुए हैं."

Vikas Parv  In Chhindwara
कांग्रेस ने भाजपा पर किया हमला

बुनियादी शिक्षा पाने के लिये तरस गए बच्चेः जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने भाजपा द्वारा मनाये जा रहे विकास पर्व पर कहा कि, ''प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, भाजपा विधायक और भाजपा के पदाधिकारियों की आंखों का पानी मर चुका है. आज जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के नवनिहाल अपनी बुनियादी शिक्षा पाने के लिये सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें पढ़ना है, आगे बढ़ना है. परंतु विकास पर्व मना रही भाजपा को यह रोते बिलखते बच्चे दिखाई नहीं दे रहे हैं. ग्राम कहुवा, काराघाट कामठी, छाबड़ी व चारगांव करबल सहित जिले में ऐसे सैकड़ों शासकीय स्कूल हैं जहां तक पहुंचने का रास्ता नहीं, है. जर्जर शाला भवन में जान सुरक्षित नहीं है और शाला भवन है तो शिक्षक नहीं और शिक्षक है तो अनुशासन नहीं है. यदि इसे विकास कहते हैं तो फिर विनाश क्या होगा."

Chhindwara News
छिंदवाड़ा में विकास पर्व पर कांग्रेस ने भाजपा पर किया हमला

छिंदवाड़ा का विकास कमलनाथ की देनः विश्वनाथ ओकटे ने कहा कि "16 जुलाई से 14 अगस्त तक मनाए जाने वाले विकास पर्व की वास्तविकता यह है कि अधिकांश विकास कार्य कांग्रेस नेता कमलनाथ व कांग्रेस सांसद नकुलनाथ की देन है. परन्तु बिना किसी संवैधानिक पद और अधिकार के मुख्यमंत्री का कुर्ता पकड़कर जिला भाजपा अध्यक्ष बंटी साहू भूमिपूजन किए जा रहे हैं और अपने चहेतों को ठेका भी दिलवा रहे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप कमीशन खोरी के चक्कर में ग्राम पंचायत लिंगा, तामिया और ढुलनिया में निर्मित तालाब बह गये. विकास के नाम पर सौंसर में कन्हान और चौरई-चांद में पेंच की छाती छलनी की जा रही है. कोयलांचल में पहाड़ काटकर मिट्‌टी, मुरम बेचे जा रहे हैं, भयभीत जिला प्रशासन मौन है क्यूंकि भाजपा विकास पर्व मना रही है."

ये भी पढ़ें :-

चमगादड़ की तरह हो गए हैं कांग्रेस नेताः भाजपा के पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि "पेड़ पर उल्टे लटके चमगादड़ को लगता है कि सारी दुनियां उल्टी ही है. उस पर से चमगादड़ मनहूस माना जाता है जहां अंधेरा हो, उजाड़ बियाबान हो, वहां चमगादड़ों को अच्छा लगता है. वो आनंद, खुशी, उत्सव, पर्व, प्रकाश और सकारात्मता से दूर भागते हैं. कुछ यही हाल छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेताओं का हो गया है उन्हें सब कुछ उल्टा और नकारात्मक ही नजर आता है." पंडित रमेश दुबे ने आरोप लगाया है कि "कांग्रेस ने अपने राज में छिंदवाड़ा को भी कहीं का नहीं छोड़ा था. यही वजह है कि कांग्रेसियों को उपलब्धि और खुशियों भरा विकास पर्व चुभ रहा है. इंजीनिरिंग कॉलेज के नाम पर युवाओं को ठगने वाले कमलनाथ और उनके वेतन भोगियों को जिले के स्कूली बच्चों की चिंता हो रही है. घंटों बिजली गुल रहने के वो दिन भी एमपी और छिंदवाड़ा के लोगों को अच्छी तरह याद हैं आज वो बच्चे युवा हैं. देखा है उन्होंने कि कैसे मध्यप्रदेश में कांग्रेस शासन में उन्हें लालटेन मे पढ़ना पड़ता था."

Chhindwara News In Hindi
छिंदवाड़ा में विकास पर्व

भाजपा सरकार आते ही हालात तेजी से बदलेः पंडित रमेश दुबे ने बताया कि "आज शिवराज मामा के राज में नौनिहालों को पता ही नहीं है कि अंधेरा किसे कहते हैं, लेकिन कांग्रेसी चाहते हैं कि अंधेरा कायम रहे. उनकी ये मंशा कभी पूरी नहीं होगी. करोड़ों चेहरों पर मुस्कान लाकर शिवराज सरकार का विकास पर्व मनाना कांग्रेस नेताओं को पच नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष रुदाली बनकर व्यर्थ का विलाप न करें, बल्कि सत्य से सामना करें. वर्तमान में छिंदवाड़ा जिले में कुल 370 हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल हैं, जबकि कांग्रेस के अंधकार युग में मात्र 190 स्कूल हुआ करते थे. भाजपा शासन मे छिंदवाड़ा जिले मे 77 नये हाईस्कूल भवन और 25 हायर सेकेन्डरी स्कूल निर्मित हुए."

छिंदवाड़ा। जिले में विकास पर्व को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि बीजेपी को किस बात का है गर्व जो मनाया जा रहा है. मामले में बीजेपी ने जवाब देते हुए कहा है कि "लाखों चेहरों पर मुस्कान आने के बाद मनाया जा रहा है विकास पर्व. कांग्रेस तो चाहती है हमेशा अंधेरा कायम रहे, क्योंकि कांग्रेसी चमगादड़ की तरह हो गए हैं जिन्हें सबकुछ उल्टा ही दिख रहा है".

छिंदवाड़ा में पढ़ाई के लिए तरस रहा बचपनः कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि "विगत 18 वर्षों से लगातार जिला व प्रदेश के युवा बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली प्रदेश की अंधी, बहरी, बेशर्म और ढीठ भाजपा सरकार अब अपनी नई समाज विरोधी नीतियों को अमली जामा पहनाने में लग गई है, जिसके तहत जड़ में मठा डालने के प्रयोग किये जा रहे हैं, अर्थात जब बुनियादी शिक्षा ही नहीं मिलेगी तो आने वाले भविष्य में साक्षर बेरोजगार ही नहीं होंगे और बेरोजगारी की समस्या अपने आप ही समाप्त हो जायेगी. अब तक हर साल लगातार बेरोजगार युवा ठगा गया और ठगा जा रहा है. प्रदेश के करोड़ों युवा इस बात के गवाह हैं कि वर्षों तक वेकेन्सी नहीं निकली. आधे अभ्यार्थी ओवर ऐज हो गए हैं, निकली भी तो पेपर लीक हो गए और नहीं हुए तो किसी भाजपाई मंत्री या विधायक के कॉलेज से टॉपर चयनित हुए हैं."

Vikas Parv  In Chhindwara
कांग्रेस ने भाजपा पर किया हमला

बुनियादी शिक्षा पाने के लिये तरस गए बच्चेः जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने भाजपा द्वारा मनाये जा रहे विकास पर्व पर कहा कि, ''प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, भाजपा विधायक और भाजपा के पदाधिकारियों की आंखों का पानी मर चुका है. आज जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के नवनिहाल अपनी बुनियादी शिक्षा पाने के लिये सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें पढ़ना है, आगे बढ़ना है. परंतु विकास पर्व मना रही भाजपा को यह रोते बिलखते बच्चे दिखाई नहीं दे रहे हैं. ग्राम कहुवा, काराघाट कामठी, छाबड़ी व चारगांव करबल सहित जिले में ऐसे सैकड़ों शासकीय स्कूल हैं जहां तक पहुंचने का रास्ता नहीं, है. जर्जर शाला भवन में जान सुरक्षित नहीं है और शाला भवन है तो शिक्षक नहीं और शिक्षक है तो अनुशासन नहीं है. यदि इसे विकास कहते हैं तो फिर विनाश क्या होगा."

Chhindwara News
छिंदवाड़ा में विकास पर्व पर कांग्रेस ने भाजपा पर किया हमला

छिंदवाड़ा का विकास कमलनाथ की देनः विश्वनाथ ओकटे ने कहा कि "16 जुलाई से 14 अगस्त तक मनाए जाने वाले विकास पर्व की वास्तविकता यह है कि अधिकांश विकास कार्य कांग्रेस नेता कमलनाथ व कांग्रेस सांसद नकुलनाथ की देन है. परन्तु बिना किसी संवैधानिक पद और अधिकार के मुख्यमंत्री का कुर्ता पकड़कर जिला भाजपा अध्यक्ष बंटी साहू भूमिपूजन किए जा रहे हैं और अपने चहेतों को ठेका भी दिलवा रहे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप कमीशन खोरी के चक्कर में ग्राम पंचायत लिंगा, तामिया और ढुलनिया में निर्मित तालाब बह गये. विकास के नाम पर सौंसर में कन्हान और चौरई-चांद में पेंच की छाती छलनी की जा रही है. कोयलांचल में पहाड़ काटकर मिट्‌टी, मुरम बेचे जा रहे हैं, भयभीत जिला प्रशासन मौन है क्यूंकि भाजपा विकास पर्व मना रही है."

ये भी पढ़ें :-

चमगादड़ की तरह हो गए हैं कांग्रेस नेताः भाजपा के पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि "पेड़ पर उल्टे लटके चमगादड़ को लगता है कि सारी दुनियां उल्टी ही है. उस पर से चमगादड़ मनहूस माना जाता है जहां अंधेरा हो, उजाड़ बियाबान हो, वहां चमगादड़ों को अच्छा लगता है. वो आनंद, खुशी, उत्सव, पर्व, प्रकाश और सकारात्मता से दूर भागते हैं. कुछ यही हाल छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेताओं का हो गया है उन्हें सब कुछ उल्टा और नकारात्मक ही नजर आता है." पंडित रमेश दुबे ने आरोप लगाया है कि "कांग्रेस ने अपने राज में छिंदवाड़ा को भी कहीं का नहीं छोड़ा था. यही वजह है कि कांग्रेसियों को उपलब्धि और खुशियों भरा विकास पर्व चुभ रहा है. इंजीनिरिंग कॉलेज के नाम पर युवाओं को ठगने वाले कमलनाथ और उनके वेतन भोगियों को जिले के स्कूली बच्चों की चिंता हो रही है. घंटों बिजली गुल रहने के वो दिन भी एमपी और छिंदवाड़ा के लोगों को अच्छी तरह याद हैं आज वो बच्चे युवा हैं. देखा है उन्होंने कि कैसे मध्यप्रदेश में कांग्रेस शासन में उन्हें लालटेन मे पढ़ना पड़ता था."

Chhindwara News In Hindi
छिंदवाड़ा में विकास पर्व

भाजपा सरकार आते ही हालात तेजी से बदलेः पंडित रमेश दुबे ने बताया कि "आज शिवराज मामा के राज में नौनिहालों को पता ही नहीं है कि अंधेरा किसे कहते हैं, लेकिन कांग्रेसी चाहते हैं कि अंधेरा कायम रहे. उनकी ये मंशा कभी पूरी नहीं होगी. करोड़ों चेहरों पर मुस्कान लाकर शिवराज सरकार का विकास पर्व मनाना कांग्रेस नेताओं को पच नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष रुदाली बनकर व्यर्थ का विलाप न करें, बल्कि सत्य से सामना करें. वर्तमान में छिंदवाड़ा जिले में कुल 370 हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल हैं, जबकि कांग्रेस के अंधकार युग में मात्र 190 स्कूल हुआ करते थे. भाजपा शासन मे छिंदवाड़ा जिले मे 77 नये हाईस्कूल भवन और 25 हायर सेकेन्डरी स्कूल निर्मित हुए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.