छिंदवाड़ा। साल 2012 में पूर्व सीएम और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की सबसे ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा बनवाई. इसकी ऊंचाई 101 फीट है. इसका निर्माण छिंदवाड़ा से नागपुर के रास्ते के सिमरिया गांव में कराया गया. इसे सिद्धेश्वर धाम का नाम दिया गया. इसके बाद अब भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू और उनका परिवार छिंदवाड़ा से जबलपुर के रास्ते के सिहोरा गांव में प्रदेश की सबसे ऊंची भगवान शंकर जी की प्रतिमा का निर्माण करवा रहा है.
दीपावली तक काम होगा पूरा : भोलेनाथ की प्रतिमा ने अंतिम रूप ले लिया है, जिसका काम दीपावली तक पूरा हो जाएगा. मंदिर का निर्माण श्री यंत्र की तर्ज पर किया जा रहा है. इस मंदिर की आधारशिला आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रखी थी. अभी तक मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची शंकर जी की प्रतिमा जबलपुर की कचनार सिटी में विराजित है, लेकिन अब छिंदवाड़ा के सिहोरा गांव में ध्यानमुद्रा विराजित भगवान शंकर की प्रतिमा 81 फीट की होगी. जो मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी. इस परिसर का नाम रामेश्वरम धाम रखा गया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
दोनों मंदिरों की देखरेख ट्रस्ट कर रहे : पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा निर्माण कराए गए सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सिमरिया की देखरेख के लिए ट्रस्ट बनाया गया है. इसे मारुति नंदन सेवा समिति द्वारा संचालित किया जाता है तो वहीं उसी तर्ज पर रामेश्वरम धाम का भी संचालन ट्रस्ट द्वारा ही कराया जा रहा है. शिव शंकर सेवा ट्रस्ट इसका संचालन करेगा. रामेश्वरम धाम के शिवजी के मंदिर परिसर में शिवलिंग और नंदी जी की स्थापना की जाएगी. भगवान भोलेनाथ की विशाल प्रतिमा से 125 फीट दूर नंदी विराजेंगे. रामेश्वर धाम के गर्भगृह में सात अलग-अलग मंदिर में शिव परिवार, श्री राम दरबार, लक्ष्मी नारायण मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, मां सरस्वती, पंचमुखी हनुमान मंदिर, दादा जी धूनी वाले दरबार शामिल होगा. इनमें धूनी वाले दादा जी दरबार को छोड़कर अन्य 6 मंदिरों की मूर्तियां मार्बल की होंगी.