ETV Bharat / state

नागिन को मिला जीवनदान, ऑपरेशन के दौरान अहिंसा प्रेमियों ने सुनाए णमोकार महामंत्र - छिंदवाड़ा नागिन ऑपरेशन

छिंदवाड़ा में अहिंसा प्रेमियों ने एक नागिन की जान बचाई है. लोहे के गेट में फंस जाने की वजह से वो घायल हो गई थी, जिसके बाद डॉक्टर ने उसे 16 टांके लगाकर सफल ऑपरेशन करते हुए ठीक किया है.

chhindwara nagin operation
छिंदवाड़ा नागिन ऑपरेशन
author img

By

Published : May 11, 2023, 10:43 PM IST

chhindwara nagin got new life
छिंदवाड़ा में नागिन को मिला जीवनदान

छिंदवाड़ा। आमतौर पर जब अगर कहीं जहरीले सांप दिख जाएं तो लोग उनकी जान लेने पर उतारू हो जाते हैं. लेकिन छिंदवाड़ा के अहिंसा प्रेमियों ने जान लेने वाली खतरनाक नागिन को नया जीवनदान दिया है. पशु चिकित्सालय के डॉक्टर अंकित मेश्राम ने 1 घंटे तक घायल नागिन का 16 टांके लगाकर सफल ऑपरेशन किया. दरअसल, वो लोहे के गेट में फंस जाने की वजह से घायल हो गई थी.

नागिन को मिला नया जीवन: सिवनी रोड पर स्थित एक लॉन में नागिन के निकलने की सूचना मिलते ही अहिंसा प्रेमियों की टीम तुरंत वहां पहुंची और उसका कुशलता पूर्वक रेस्क्यू किया. इसके बाद पता चला कि वह लोहे के गेट में फंस कर बुरी तरह घायल हो गई थी. इसे लेकर सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक दीपकराज जैन, सर्प मित्र हेमंत गोदरे, राहुल रहांगडाले एवं गौसेवक राम पवार वेटनरी सर्जन डॉ. अंकित मेश्राम के पास पहुंचे. यहां डॉ. मेश्राम ने सभी सहयोगियों के साथ एक घंटे की कड़ी महेनत कर सफलता पूर्वक नागिन का ऑपरेशन किया और उसे जीवन दान दिया.

ये भी खबरें पढ़ें...

  1. Betul Cobra Snake: सावन महीने में सांप देखते ही लोगों के मन में जगी आस्था, चम्मच से दूध पिलाते ग्रामीण आए नजर
  2. Cobra Snake Rat fight: गुस्से में चुहिया निकली सांप का शिकार करने! जब जान पर बन आई तो फरार हुआ जहरीला कोबरा, देखें Video

स्वस्थ होते ही नागिन को जंगल में छोड़ा जाएगा: नागिन पर घाव ज्यादा था इसलिए उसे एनेथेसिया देकर जख्म में 16 टांके लगाकर उसे बंद किया गया. ऑपरेशन के दौरान घायल नागिन को सर्वोदय अहिंसा के संयोजक दीपक राज जैन णमोकार महामंत्र सुनाते रहे. बता दें कि नागिन के स्वस्थ होने तक डॉक्टरों की देखरेख में उसका उपचार चलेगा. इसके बाद इसके ठीक होते ही अहिंसा प्रेमियों द्वारा उसे जंगल मे छोड़ दिया जाएगा.

chhindwara nagin got new life
छिंदवाड़ा में नागिन को मिला जीवनदान

छिंदवाड़ा। आमतौर पर जब अगर कहीं जहरीले सांप दिख जाएं तो लोग उनकी जान लेने पर उतारू हो जाते हैं. लेकिन छिंदवाड़ा के अहिंसा प्रेमियों ने जान लेने वाली खतरनाक नागिन को नया जीवनदान दिया है. पशु चिकित्सालय के डॉक्टर अंकित मेश्राम ने 1 घंटे तक घायल नागिन का 16 टांके लगाकर सफल ऑपरेशन किया. दरअसल, वो लोहे के गेट में फंस जाने की वजह से घायल हो गई थी.

नागिन को मिला नया जीवन: सिवनी रोड पर स्थित एक लॉन में नागिन के निकलने की सूचना मिलते ही अहिंसा प्रेमियों की टीम तुरंत वहां पहुंची और उसका कुशलता पूर्वक रेस्क्यू किया. इसके बाद पता चला कि वह लोहे के गेट में फंस कर बुरी तरह घायल हो गई थी. इसे लेकर सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक दीपकराज जैन, सर्प मित्र हेमंत गोदरे, राहुल रहांगडाले एवं गौसेवक राम पवार वेटनरी सर्जन डॉ. अंकित मेश्राम के पास पहुंचे. यहां डॉ. मेश्राम ने सभी सहयोगियों के साथ एक घंटे की कड़ी महेनत कर सफलता पूर्वक नागिन का ऑपरेशन किया और उसे जीवन दान दिया.

ये भी खबरें पढ़ें...

  1. Betul Cobra Snake: सावन महीने में सांप देखते ही लोगों के मन में जगी आस्था, चम्मच से दूध पिलाते ग्रामीण आए नजर
  2. Cobra Snake Rat fight: गुस्से में चुहिया निकली सांप का शिकार करने! जब जान पर बन आई तो फरार हुआ जहरीला कोबरा, देखें Video

स्वस्थ होते ही नागिन को जंगल में छोड़ा जाएगा: नागिन पर घाव ज्यादा था इसलिए उसे एनेथेसिया देकर जख्म में 16 टांके लगाकर उसे बंद किया गया. ऑपरेशन के दौरान घायल नागिन को सर्वोदय अहिंसा के संयोजक दीपक राज जैन णमोकार महामंत्र सुनाते रहे. बता दें कि नागिन के स्वस्थ होने तक डॉक्टरों की देखरेख में उसका उपचार चलेगा. इसके बाद इसके ठीक होते ही अहिंसा प्रेमियों द्वारा उसे जंगल मे छोड़ दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.