ETV Bharat / state

पानी के लिए तरस रहे पौधे, मेंटेनेंस में फेल छिंदवाड़ा नगर निगम - Chhindwara Municipal Corporation fail to road side greenery

छिंदवाड़ा को खूबसूरत बनाने और स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर विभिन्न चौराहों पर पार्क बनाए गए थे, कई जगह पानी नहीं मिलने के कारण हरे भरे पौधे सूख चुके हैं. इन्हें पानी तक नहीं मिल पा रहा है.

fail to maintain park and road side greenery
उजड़ती रोड साइड हरियाली
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 11:06 PM IST

छिंदवाड़ा: जिले में सौंदर्यीकरण और स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शहर में कई जगह तिराहे और चौराहे का सौंदर्यीकरण करने के लिए गार्डन बनाए गए थे, जो देखरेख के अभाव में बर्बाद हो रहे हैं.

मेंटेनेंस में फेल छिंदवाड़ा नगर निगम

इमलीखेड़ा चौक पर बना पानी के अभाव में हो रहा खराब

इमलीखेड़ा चौक पर बने पार्क के हाल बेहाल हैं. पार्क में अलग-अलग प्रकार के पौधे लगाकर सुंदर और आकर्षक बनाया गया था. यहीं से कुछ दूरी पर हवाई पट्टी है और एयर पोर्ट तक जाने वाले रास्ते पर वीआईपी लोगों का आना जाना लगा रहता है. इमलीखेड़ा चौक पर बने पार्क की देखरेख नहीं होने के कारण पेड़-पौधे सूख गए हैं बड़ी-बड़ी गाजर घास ऊगने लगी है.

fail to maintain park and road side greenery
उजड़ती रोड साइड हरियाली

मेंटेनेंस और पानी का अभाव

स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग कुछ सालों पहले सौंदर्यीकरण के चलते सड़क के चौराहे पर पार्क बनाया गया था, जो काफी आकर्षक और हरे-भरे पौधे और फूलों से खिला हुआ रहता था. वहां अब मेंटेनेंस और पानी के अभाव में खराब हो रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार शिकायत भी की पर कोई कार्रवाई नहीं होती.

fail to maintain park and road side greenery
उजड़ती रोड साइड हरियाली

क्या कह रहे निगम कमिश्नर

इमलीखेड़ा में चौराहे पर बने पार्क को लेकर कमिश्नर नगर पालिका निगम हिमांशु सिंह ने कहा कि पार्क की देख-रेख के लिए कर्मचारी लगाए गए हैं. साफ-सफाई और पानी देने की व्यवस्था बनाई गई है.

fail to maintain park and road side greenery
उजड़ती चौराहे की हरियाली

कमिश्नर यहां कोई अभाव होने की बात से साफ इनकार कर रहे हैं, लेकिन इससे उलट हकीकत स्थानीय लोगों ने बताई है, उनका कहना है कि अधिकारियों की उदासीनता के चलते पार्क की रौनक उजड़ रही है. 15-15 दिनों तक कर्मचारियों का पता नहीं रहता. लोगों का एक ही सवाल है कि क्या इस प्रकार स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में छिंदवाड़ा अच्छे अंक ला पाएगा ?

छिंदवाड़ा: जिले में सौंदर्यीकरण और स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शहर में कई जगह तिराहे और चौराहे का सौंदर्यीकरण करने के लिए गार्डन बनाए गए थे, जो देखरेख के अभाव में बर्बाद हो रहे हैं.

मेंटेनेंस में फेल छिंदवाड़ा नगर निगम

इमलीखेड़ा चौक पर बना पानी के अभाव में हो रहा खराब

इमलीखेड़ा चौक पर बने पार्क के हाल बेहाल हैं. पार्क में अलग-अलग प्रकार के पौधे लगाकर सुंदर और आकर्षक बनाया गया था. यहीं से कुछ दूरी पर हवाई पट्टी है और एयर पोर्ट तक जाने वाले रास्ते पर वीआईपी लोगों का आना जाना लगा रहता है. इमलीखेड़ा चौक पर बने पार्क की देखरेख नहीं होने के कारण पेड़-पौधे सूख गए हैं बड़ी-बड़ी गाजर घास ऊगने लगी है.

fail to maintain park and road side greenery
उजड़ती रोड साइड हरियाली

मेंटेनेंस और पानी का अभाव

स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग कुछ सालों पहले सौंदर्यीकरण के चलते सड़क के चौराहे पर पार्क बनाया गया था, जो काफी आकर्षक और हरे-भरे पौधे और फूलों से खिला हुआ रहता था. वहां अब मेंटेनेंस और पानी के अभाव में खराब हो रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार शिकायत भी की पर कोई कार्रवाई नहीं होती.

fail to maintain park and road side greenery
उजड़ती रोड साइड हरियाली

क्या कह रहे निगम कमिश्नर

इमलीखेड़ा में चौराहे पर बने पार्क को लेकर कमिश्नर नगर पालिका निगम हिमांशु सिंह ने कहा कि पार्क की देख-रेख के लिए कर्मचारी लगाए गए हैं. साफ-सफाई और पानी देने की व्यवस्था बनाई गई है.

fail to maintain park and road side greenery
उजड़ती चौराहे की हरियाली

कमिश्नर यहां कोई अभाव होने की बात से साफ इनकार कर रहे हैं, लेकिन इससे उलट हकीकत स्थानीय लोगों ने बताई है, उनका कहना है कि अधिकारियों की उदासीनता के चलते पार्क की रौनक उजड़ रही है. 15-15 दिनों तक कर्मचारियों का पता नहीं रहता. लोगों का एक ही सवाल है कि क्या इस प्रकार स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में छिंदवाड़ा अच्छे अंक ला पाएगा ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.