छिंदवाड़ा: जिले में सौंदर्यीकरण और स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शहर में कई जगह तिराहे और चौराहे का सौंदर्यीकरण करने के लिए गार्डन बनाए गए थे, जो देखरेख के अभाव में बर्बाद हो रहे हैं.
इमलीखेड़ा चौक पर बना पानी के अभाव में हो रहा खराब
इमलीखेड़ा चौक पर बने पार्क के हाल बेहाल हैं. पार्क में अलग-अलग प्रकार के पौधे लगाकर सुंदर और आकर्षक बनाया गया था. यहीं से कुछ दूरी पर हवाई पट्टी है और एयर पोर्ट तक जाने वाले रास्ते पर वीआईपी लोगों का आना जाना लगा रहता है. इमलीखेड़ा चौक पर बने पार्क की देखरेख नहीं होने के कारण पेड़-पौधे सूख गए हैं बड़ी-बड़ी गाजर घास ऊगने लगी है.
मेंटेनेंस और पानी का अभाव
स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग कुछ सालों पहले सौंदर्यीकरण के चलते सड़क के चौराहे पर पार्क बनाया गया था, जो काफी आकर्षक और हरे-भरे पौधे और फूलों से खिला हुआ रहता था. वहां अब मेंटेनेंस और पानी के अभाव में खराब हो रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार शिकायत भी की पर कोई कार्रवाई नहीं होती.
क्या कह रहे निगम कमिश्नर
इमलीखेड़ा में चौराहे पर बने पार्क को लेकर कमिश्नर नगर पालिका निगम हिमांशु सिंह ने कहा कि पार्क की देख-रेख के लिए कर्मचारी लगाए गए हैं. साफ-सफाई और पानी देने की व्यवस्था बनाई गई है.
कमिश्नर यहां कोई अभाव होने की बात से साफ इनकार कर रहे हैं, लेकिन इससे उलट हकीकत स्थानीय लोगों ने बताई है, उनका कहना है कि अधिकारियों की उदासीनता के चलते पार्क की रौनक उजड़ रही है. 15-15 दिनों तक कर्मचारियों का पता नहीं रहता. लोगों का एक ही सवाल है कि क्या इस प्रकार स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में छिंदवाड़ा अच्छे अंक ला पाएगा ?