ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ का ऐलान, 9 मई से कांग्रेस शुरू करेगी नारी सम्मान योजना - छिंदवाड़ा नकुलनाथ की खबर

छिंदवाड़ा जिले में बाबा साहेब की जन्म जयंती समारोह में सांसद नकुलनाथ ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आगामी 9 मई को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ परासिया विधानसभा से नारी सम्मान योजना का शुभारंभ करेंगे.

Chhindwara Kamalnath and Nakulnath
छिंदवाड़ा कमलनाथ और नकुलनाथ
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 9:54 PM IST

छिंदवाड़ा नकुलनाथ का ऐलान

छिंदवाड़ा। एमपी में महिलाओं के लिए जल्द नारी सम्मान योजना का शुभारंभ होगा. परासिया विधानसभा क्षेत्र से इस योजना को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रारंभ करेंगे. यह बड़ी घोषणा सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा में की है. साथ ही उन्होंने योजना का स्वरूप भी बताया है.

9 मई शुरू होगी योजना: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती समारोह का कर्यक्रम था. आयोजन में पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ शामिल हुए. इस दौरान नकुलनाथ ने कहा कि आगामी 9 मई को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ परासिया विधानसभा से नारी सम्मान योजना का शुभारंभ करेंगें.

पहले के वचन भी होंगे पूरे: योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत ही माताओं-बहनों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर प्राप्त होगा. साथ में पेंशन राशि 1500 रुपए प्राप्त होगी. इसके लिए किसी प्रकार की लाइन लगाने या फिर दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए भटकने की आवश्यकता नहीं होगी. साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही पूर्व के वचन भी पूरे किए जाएंगे.

इस खबर से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

समाज का हर वर्ग परेशान: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अनुसूचित जाति समरसता सम्मेलन के दौरान कहा कि, भाजपा की सरकार से प्रदेश का हर नागरिक परेशान है. यह परेशानी कुछ महीने और जनता के सामने है. उसके बाद फिर जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी. कांग्रेस की सरकार आते ही एक बार फिर प्रदेश खुशहाली की पटरी पर लौट आएगा.

छिंदवाड़ा नकुलनाथ का ऐलान

छिंदवाड़ा। एमपी में महिलाओं के लिए जल्द नारी सम्मान योजना का शुभारंभ होगा. परासिया विधानसभा क्षेत्र से इस योजना को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रारंभ करेंगे. यह बड़ी घोषणा सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा में की है. साथ ही उन्होंने योजना का स्वरूप भी बताया है.

9 मई शुरू होगी योजना: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती समारोह का कर्यक्रम था. आयोजन में पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ शामिल हुए. इस दौरान नकुलनाथ ने कहा कि आगामी 9 मई को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ परासिया विधानसभा से नारी सम्मान योजना का शुभारंभ करेंगें.

पहले के वचन भी होंगे पूरे: योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत ही माताओं-बहनों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर प्राप्त होगा. साथ में पेंशन राशि 1500 रुपए प्राप्त होगी. इसके लिए किसी प्रकार की लाइन लगाने या फिर दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए भटकने की आवश्यकता नहीं होगी. साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही पूर्व के वचन भी पूरे किए जाएंगे.

इस खबर से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

समाज का हर वर्ग परेशान: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अनुसूचित जाति समरसता सम्मेलन के दौरान कहा कि, भाजपा की सरकार से प्रदेश का हर नागरिक परेशान है. यह परेशानी कुछ महीने और जनता के सामने है. उसके बाद फिर जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी. कांग्रेस की सरकार आते ही एक बार फिर प्रदेश खुशहाली की पटरी पर लौट आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.