छिंदवाड़ा। विश्व प्रसिद्ध चमत्कारिक हनुमान मंदिर जाम सांवली में आरती के दौरान एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. यहां हजारों की भीड़ के बीच से एक नाग मूर्ति के सामने पहुंच गया. इसी दौरान आरती में नाच रही एक महिला उसे अपने हाथों में लेकर पूरे आरती होते तक झूमती रही. आरती खत्म होते ही महिला ने जैसे ही नाग को नीचे छोड़ा वो मंदिर के पानी निकासी के रास्ते से वापस बाहर चला गया. इसका वीडियो मंदिर में पहुंचे एक भक्त ने बनाया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया.
चमत्कारों से होता है असाध्य रोगों का इलाज: जाम सांवली मंदिर में स्वयं भू हनुमान जी विराजमान हैं. ये लेटी हुई मुद्रा में हैं. कहा जाता है कि, हनुमान जी खुद ही यहां प्रकट हुए थे. भक्तों का मानना है कि, भगवान का चमत्कार इतना है कि इनके दर पर आने से ही कई असाध्य रोग ठीक हो जाते हैं. विश्राम मुद्रा में लेटे हुए चमत्कारी हनुमान प्रतिमा की नाभि से लगातार जल निकलता रहता है. आज तक लोगों को पता नहीं लग पाया है कि, वो जल कहां से निकलता है. जल की महिमा ऐसी है कि आप कितने भी दिन जल को अपने घर में रख लो खराब नहीं होता. लोगों का मानना है कि, इस जल को पीने से या घर में रखने से बाधाएं नहीं आती हैं.
ऐसी हनुमान की प्रतिमा दुनिया में कहीं नहीं: मंदिर का 1 और रहस्य ये है कि, जब भगवान राम वन जा रहे थे तो विश्राम के लिए यहां रुके थे. इस दौरान उन्होंने यहां काफी खजाना छोड़ दिए थे. उसी खजाना की रक्षा के लिए हनुमान जी यहां पर लेटे हुए हैं. साथ ही लोगों की मान्यता है कि, इस मंदिर में दर्शन करने पर मानसिक रोगों का इलाज होता है. कोई भी बीमारी ठीक हो जाती है. इसी वजह से यहां हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी मुरादें पूरी करने के लिए आते हैं.
जाम सांवली मंदिर से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें... |
लोग मान रहे चमत्कार: शाम की आरती के समय सैकड़ों लोगों के बीच अचानक एक सांप बिना किसी को दिखे पहले से आरती में झूम रही महिला तक पहुंच गया, जिसे पकड़ कर वह महिला आरती के वक्त झूमती रही. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि, मानो स्वयं नागदेवता हनुमान जी के आरती में आए हों. इस पूरी घटना को आस्था और विश्वास के चलते चमत्कार की दृष्टि से देखा जा रहा है.