छिंदवाड़ा। जहां एक ओर कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा. वहीं थोक सब्जी मंडी में आने वाले व्यापारी और किसानों को कोविड-19 का जरा सा भी डर नहीं है. अधिकतर लोग सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन और बिना मास्क के नजर आ रहे हैं.
- सब्जी मंडी में लापरवाही का आलम
कोविड-19 संक्रमण को लेकर लगातार आम जनता को जागृत किया जा रहा है. फिर भी लोग जागरूक होते नहीं दिख रहे हैं. लोग खुलेआम सोशल डिस्टेंस और बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. थोक सब्जी मंडी में रोजाना हजारों लोग सब्जी बेचने और खरीदने आते हैं.
लोगों में नहीं है कोरोना महामारी का डर, लगातार उड़ा रहे सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान की उड़ रही धज्जियां
छिंदवाड़ा में भी प्रदेशभर के साथ-साथ मेरा मास्क निजी सुरक्षा अभियान को चलाया गया, लेकिन यह अभियान सिर्फ कुछ मिनटों तक ही चला, जिसका असर आम जनता और लोगों पर भी नहीं दिखाई दे रहा है.