ETV Bharat / state

Chhindwara fraud कमलेश शास्त्री बन क्लीनिक चला रहा था इमरान खान, इलाज के नाम पर कई लोगों से ठगे जेवर

छिंदवाड़ा में पुलिस ने एक ठग इमरान खान को गिरफ्तार किया है जो तंत्र-मंत्र, इलाज के नाम पर कमलेश शास्त्री बनकर लोगों से ठगी कर रहा था. (Chhindwara fraud case) आरोपी लोगों को मनचाही इच्छा पूरी कराने के नाम पर ठगी करता था.

Chhindwara fraud case
छिंदवाड़ा में कमलेश शास्त्री बनकर क्लीनिक चला रहा था इमरान खान
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 6:20 PM IST

छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के विशु नगर में तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों की हर मनोकामना पूरी करने वाले ठग कमलेश शास्त्री को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कमलेश शास्त्री से पूछताछ शुरू की तो वह यूपी के गाजियाबाद का रहने वाला इमरान खान निकला. इमरान खान प्राइवेट क्लीनिक का बोर्ड लगाकर अपनी तंत्रमंत्र की दुकान चला रहा था. (Chhindwara fraud case) यह ठग आधा दर्जन से अधिक लोगों को झांसे में लेकर उनसे जेवरों की ठगी कर चुका है. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.

Chhindwara fraud case
छिंदवाड़ा में कमलेश शास्त्री बनकर क्लीनिक चला रहा था इमरान खान

आयुर्वेद क्लिनिक में चलाता था तंत्र मंत्र की दुकान : सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने विशु नगर निवासी नम्रता साहू और कोलाढाना निवासी हरिओम भोयर की शिकायत पर गाजियाबाद के रहने वाले इमरान खान को पकड़ा गया है. इमरान खान ने विशु नगर में एक फर्जी दवाखाना खोला हुआ है. जहां वह लोगों को इलाज के नाम पर ठगने का काम करता है. छिंदवाड़ा में वह कमलेश शास्त्री के नाम से रह रहा था.सीएसपी ने बताया कि वह तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों की हर मनोकामना को पूरा करने का दावा करता और उनसे जेवर ठग लेता था.

Jabalpur EOW : जबलपुर में हज कराने के नाम पर सैकड़ों लोगों से ठगी, EOW ने शुरू की जांच

मनचाही शादी कराने का झांसा देकर की ठगी: आरोपी ने नम्रता साहू के भाई की मनचाही जगह शादी कराने का झांसा देकर 50 हजार रुपए के जेवर ठग लिए थे . इसी तरह हरिओम भोयर को मन-पसंद युवती मिलने और उससे शादी कराने का झांसा देकर दस हजार रुपए के जेवर लिए थे. बुधवार को मनोकामना पूरी न होने और ठगे जाने पर लोगों ने कमलेश उर्फ इमरान से विवाद किया था. विवाद पुलिस तक पहुंच गया. इसके बाद इमरान की पोल खुल गई. पुलिस ने नम्रता और हरिओम की शिकायत पर इमरान खान के खिलाफ धारा 419, 420, 421 के तहत मामला दर्ज किया है.

छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के विशु नगर में तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों की हर मनोकामना पूरी करने वाले ठग कमलेश शास्त्री को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कमलेश शास्त्री से पूछताछ शुरू की तो वह यूपी के गाजियाबाद का रहने वाला इमरान खान निकला. इमरान खान प्राइवेट क्लीनिक का बोर्ड लगाकर अपनी तंत्रमंत्र की दुकान चला रहा था. (Chhindwara fraud case) यह ठग आधा दर्जन से अधिक लोगों को झांसे में लेकर उनसे जेवरों की ठगी कर चुका है. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.

Chhindwara fraud case
छिंदवाड़ा में कमलेश शास्त्री बनकर क्लीनिक चला रहा था इमरान खान

आयुर्वेद क्लिनिक में चलाता था तंत्र मंत्र की दुकान : सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने विशु नगर निवासी नम्रता साहू और कोलाढाना निवासी हरिओम भोयर की शिकायत पर गाजियाबाद के रहने वाले इमरान खान को पकड़ा गया है. इमरान खान ने विशु नगर में एक फर्जी दवाखाना खोला हुआ है. जहां वह लोगों को इलाज के नाम पर ठगने का काम करता है. छिंदवाड़ा में वह कमलेश शास्त्री के नाम से रह रहा था.सीएसपी ने बताया कि वह तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों की हर मनोकामना को पूरा करने का दावा करता और उनसे जेवर ठग लेता था.

Jabalpur EOW : जबलपुर में हज कराने के नाम पर सैकड़ों लोगों से ठगी, EOW ने शुरू की जांच

मनचाही शादी कराने का झांसा देकर की ठगी: आरोपी ने नम्रता साहू के भाई की मनचाही जगह शादी कराने का झांसा देकर 50 हजार रुपए के जेवर ठग लिए थे . इसी तरह हरिओम भोयर को मन-पसंद युवती मिलने और उससे शादी कराने का झांसा देकर दस हजार रुपए के जेवर लिए थे. बुधवार को मनोकामना पूरी न होने और ठगे जाने पर लोगों ने कमलेश उर्फ इमरान से विवाद किया था. विवाद पुलिस तक पहुंच गया. इसके बाद इमरान की पोल खुल गई. पुलिस ने नम्रता और हरिओम की शिकायत पर इमरान खान के खिलाफ धारा 419, 420, 421 के तहत मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.