ETV Bharat / state

Chhindwara Crime News: वन विभाग के हत्थे चढ़ा शिकारी, भारी मात्रा में हथियार और मास बरामद - छिंदवाड़ा में शिकारी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा जिले के सोनापिपरी के जंगल में वन विभाग की टीम ने शिकार की सूचना पर एक शिकारी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा शिकारी फरार हो गया. पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर टीम ने फरार आरोपी के घर से भारी मात्रा में हथियार और पका हुआ मास बरामद कर लिया है.

chhindwara Forest Department arrested hunter
छिंदवाड़ा में हथियार और मास बरामद
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 12:15 PM IST

छिंदवाड़ा में हथियार और मास बरामद

छिंदवाड़ा। जिले में जंगल में लगातार वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की गश्त को चुनौती देते हुए वन्य प्राणी के शिकारी अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं. बीती शुक्रवार रात भी परासिया रेंज के सोनापिपरी के जंगल में भी कुछ ऐसा ही हुआ. जहां शातिर शिकारी वन्य प्राणी का शिकार करने के लिए फायर कर रहे थे. तब सूचना पर पहुंचे वन अमले ने घेराबंदी करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया. हिरासत में आए आरोपी से पूछताछ के बाद दूसरे आरोपी के घर के तलाशी ली गई, जहां से जिंदा कारतूस, बंदूक सहित अन्य सामग्री जब्त की गई. हालांकि इस मामले में वन विभाग द्वारा जांच की जा रही है.

जंगल में शिकार करने गए थे आरोपी: छिंदवाड़ा वन वृत्त के पश्चिम वनमंडलाधिकारी ईश्वर जरांडे ने बताया कि बीती शुक्रवार रात विभागीय कर्मचारियों की टीम सोनापिपरी के जंगल में गश्त कर रही थी. तभी सूचना मिली कि कुछ लोग शिकार के उद्देश्य से जंगल में गए है. इस सूचना के बाद घेराबंदी करते हुए वन अमले ने आरोपी भारत सोनी को हिरासत में ले लिया, वहीं दूसरा आरोपी गोलू उर्फ सलील साहू फरार हो गया. आरोपी भारत ने अपने साथी का नाम विभागीय टीम को बताया. जिसके बाद टीम ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी.

एयरगन, 12 बोर बंदूक सहित कारतूस जब्त: विभागीय टीम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान आरोपी गोलू साहू के घर से एयर गन 3, मांस काटने का औजार, 12 बोर बंदूक, 4 जिंदा कारतूस, 32 बोर कारतूस जिंदा, 26 एयर गन छरों के डब्बे, दूरबीन सहित अन्य सामग्री जब्त की है. साथ ही अन्य संदेहस्पद सामग्री भी वन विभाग द्वारा जब्त की गई है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

घर से पका हुआ मांस जब्त: डीएफओ ईश्वर जरांडे ने परासिया रेंजर अलका भूरिया और छिंदवाड़ा रेंजर पंकज शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया. जिसमें सीसीएफ उड़न दस्ता सहित अन्य कर्मचारियों ने फरार आरोपी गोलू साहू के घर में दबिश दी और पूरे घर में बारिकी से तलाशी ली गई. जहां घर में पका हुआ मांस मिला. जिसे तत्काल ही वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

छिंदवाड़ा में हथियार और मास बरामद

छिंदवाड़ा। जिले में जंगल में लगातार वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की गश्त को चुनौती देते हुए वन्य प्राणी के शिकारी अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं. बीती शुक्रवार रात भी परासिया रेंज के सोनापिपरी के जंगल में भी कुछ ऐसा ही हुआ. जहां शातिर शिकारी वन्य प्राणी का शिकार करने के लिए फायर कर रहे थे. तब सूचना पर पहुंचे वन अमले ने घेराबंदी करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया. हिरासत में आए आरोपी से पूछताछ के बाद दूसरे आरोपी के घर के तलाशी ली गई, जहां से जिंदा कारतूस, बंदूक सहित अन्य सामग्री जब्त की गई. हालांकि इस मामले में वन विभाग द्वारा जांच की जा रही है.

जंगल में शिकार करने गए थे आरोपी: छिंदवाड़ा वन वृत्त के पश्चिम वनमंडलाधिकारी ईश्वर जरांडे ने बताया कि बीती शुक्रवार रात विभागीय कर्मचारियों की टीम सोनापिपरी के जंगल में गश्त कर रही थी. तभी सूचना मिली कि कुछ लोग शिकार के उद्देश्य से जंगल में गए है. इस सूचना के बाद घेराबंदी करते हुए वन अमले ने आरोपी भारत सोनी को हिरासत में ले लिया, वहीं दूसरा आरोपी गोलू उर्फ सलील साहू फरार हो गया. आरोपी भारत ने अपने साथी का नाम विभागीय टीम को बताया. जिसके बाद टीम ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी.

एयरगन, 12 बोर बंदूक सहित कारतूस जब्त: विभागीय टीम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान आरोपी गोलू साहू के घर से एयर गन 3, मांस काटने का औजार, 12 बोर बंदूक, 4 जिंदा कारतूस, 32 बोर कारतूस जिंदा, 26 एयर गन छरों के डब्बे, दूरबीन सहित अन्य सामग्री जब्त की है. साथ ही अन्य संदेहस्पद सामग्री भी वन विभाग द्वारा जब्त की गई है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

घर से पका हुआ मांस जब्त: डीएफओ ईश्वर जरांडे ने परासिया रेंजर अलका भूरिया और छिंदवाड़ा रेंजर पंकज शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया. जिसमें सीसीएफ उड़न दस्ता सहित अन्य कर्मचारियों ने फरार आरोपी गोलू साहू के घर में दबिश दी और पूरे घर में बारिकी से तलाशी ली गई. जहां घर में पका हुआ मांस मिला. जिसे तत्काल ही वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.