छिंदवाड़ा। पुलिस की ओर से आईपीएल सट्टा खेलने को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने कार के भीतर बैठकर ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खेल रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने व्यक्ति के कब्जे से 4.70 लाख का मशरूका बरामद किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
मोबाइल के माध्यम से खिला रहा था सट्टाः इस मामले को लेकर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि सिद्धि विनायक कॉम्प्लेक्स चंदन गांव के पास एक व्यक्ति कार में बैठकर मोबाइल के माध्यम से आईपीएल मैच पर सट्टा खिला रहा है. मुखबिर की ओर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर रेड की. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान पाया कि आरोपी अनुनय, निवासी लोधीखेड़ा लोगों को IPL मैच को लेकर मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिला रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्जः पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाशी पर दो मोबाइल, 10 हजार रुपये नकद एवं कार को मिलाकर 4 लाख 70 हजार रुपये का मशरूका जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इसमें जुड़े अन्य साथियों के नामों का पता लगाने में जुटी हुई है.
सट्टा से जुड़ी खबरें... |
आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछः इस मामले पर सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि आईपीएल मैच पर सट्टा खिला रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि आरोपी पर मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.