छिंदवाड़ा। जमुनिया पठार में जमीनी विवाद के चलते एक भतीजे के सिर पर खून सवार हो गया और उसने अपने 2 चाचा के ऊपर चाकू से हमला कर दिया, जिससे एक चाचा जागनेश की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरे को गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्जः इस मामले पर मृतक के भाई गलीचंद ने बताया कि ग्राम जमुनिया निवासी जागनेश का जमीनी विवाद अपने ही भाई से चल रहा था. मंगलवार को भतीजे से झगड़ा हुआ और अचानक झगड़े ने उग्र रूप ले लिया. इस दौरान आरोपी ने चाकू और डंडे से हमला करके जाग्नेश की जान ले ली एवं बीच बचाव में उसका भाई धराचंद चंद गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. इस घटना की जानकारी पुलिस को लगी. पुलिस ने मौके पर पहुंच पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें... |
पुलिस ने आरोपी की तलाश की शुरूः इस मामले पर एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि कुछ दिनों से जिले में पारिवारिक विवाद और जमीनी विवाद के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने अपने 2 चाचा को चाकू मार दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि लोगों को अगर ऐसे परिवारिक विवाद है या इसमें कोई दिक्कत आ रही है तो व्यक्तियों को पुलिस की मदद या फिर न्यायालय की शरण लेना चाहिए ताकि ऐसी वारदातों से बचा जा सके.