छिंदवाड़ा। जिले के बड़चिचोली चौकी की पुलिस टीम ने काटोल नाके पर चेकिंंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल बीती रात पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों की तलाशी ली, जिनके पास से ढाई करोड़ रुपए मूल्य का दो मुंह वाला रेड सेंड बोआ सांप और 12 नाखून वाला कछुआ मिला. तीनों आरोपी दोनों जीवों को तस्करी के लिए काटोल के जंगल से पकड़कर लाए गए थे, फिलहाल दोनों जीव पुलिस संरक्षिण. वहीं मामले में तीनों आरोपी आशिक, श्रीराम और अजय के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है.
शक्ति वर्धक दवाइयां और तंत्र-मंत्र के लिए होता है दोनों का उपयोग: छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि "चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां तीन लोग काटोल के जंगलों से तस्करी कर रेड सेंड बोआ सांप और 12 नाखून वाला कछुआ को ला रहे थे. इस सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब ढाई करोड़ रुपए है, इसका उपयोग अधिकतर लोग शक्ति वर्धक दवाइयां बनाने के साथ ही जादू टोने में भी उपयोग करते हैं. वहीं 12 नाखून वाले कछुए का उपयोग भी तंत्र-मंत्र के लिए किया जाता है."
विलुप्त प्रजाति का है सांप, पकड़ना कानूनन अपराध: बता दें कि वन्य -जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची-4 में रेड सैंड बोआ को शामिल किया गया है, जिसके तहत इसको पालना, इसका शिकार करना और इसे पकड़ना कानूनी अपराध है. तस्करी के लिए लगातार इसका शिकार हो रहा है, जिसके चलते सांपो की यह प्रजाति आज विलुप्त होने हो रही है.