छिंदवाड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे. जिले के बिछुआ में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के कार्यक्रम में शामिल हुए, यहां जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ''मैं जब भी छिंदवाड़ा आता हूं तो कुछ लोगों को बड़ी तकलीफ होती है कि ये छिंदवाड़ा क्यों आते हैं, वे यह भी कहते हैं कि घोषणावीर आ गये. छिंदवाड़ा की जनता मुझे बार-बार बुलाती है तो मैं बार-बार आता हूं, मैं घोषणावीर हूं, क्योंकि वीर ही घोषणा करते हैं. मैं जो भी घोषणा करता हूं, उसका पालन भी करता हूं''.
-
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने छिंदवाड़ा के बिछुआ में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ सौंपा।#मुख्यमंत्री_जन_सेवा_MP pic.twitter.com/H3nxmc6mQ9
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने छिंदवाड़ा के बिछुआ में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ सौंपा।#मुख्यमंत्री_जन_सेवा_MP pic.twitter.com/H3nxmc6mQ9
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 9, 2022मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने छिंदवाड़ा के बिछुआ में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ सौंपा।#मुख्यमंत्री_जन_सेवा_MP pic.twitter.com/H3nxmc6mQ9
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 9, 2022
एक्शन मोड में CM शिवराज, छिंदवाड़ा में भी 2 अधिकारियों को मंच से किया निलंबित
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास: शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''बिछुआ में मैंने 30 बिस्तर वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण की घोषणा की थी और घोषणा करने के बाद इस भवन का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया था. आज इस नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र भवन का मेरे द्वारा लोकार्पण भी किया गया, यह कार्य कोई सच्चा घोषणावीर ही कर सकता है''. सीएम ने बिछुआ में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ सौंपा. साथ ही ऐलान किया कि सरकार छोटे झगड़ों को निपटाने के लिए ग्रामसभा शांति व विवाद निवारण समिति बनाएगी और कोशिश होगी कि गांव के विवाद गांव में ही सुलझ जाएं.