छिंदवाड़ा। अपनी बेटी को बुरी नजर से बचाने के लिए मां ने काला धागा बेटी के गले में बांधा था. लेकिन उसे क्या मालूम था कि वह उसकी बेटी की मौत का कारण बन सकता है. जिले के पोआमा में रहने वाली 9 साल की बेटी सिमरन अहिरवार के साथ भी यही हुआ. अचानक खेल-खेल में उसके गले में बंधा हुआ धागा फंस गया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई. इससे मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई. हर कोई इस घटना को लेकर आश्चर्य व्यक्त कर रहा है. वहीं साथ खेलने वाले बच्चे सहमे हुए हैं.
घर के बाहर खेल रही थी बच्ची : अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि सुनील अहिरवार की 9 साल की बेटी सिमरन अपने घर में ही खेल रही थी. खेल खेल में गले में बंधा धागा गले में बुरी तरीके से फंस गया. जिसकी वजह से उसका दम घुट गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर पूरे गांव में लोग दुखी हो गए. हर कोई यही चर्चा कर रहा है कि ये कैसे हो गया. इसके साथ ही वहां खेल रहे बच्चों से भी लोग घटना के बारे में जानकारी ले रहे हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
मासूम भाई ने दी मुखाग्नि : जैसे ही बेटी के गले में धागे से दम घुटने के बाद शोर मचा तो मां उसे लेकर आनन-फानन में आस पड़ोस वालों के साथ जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने काफी कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इसके बाद 5 साल के मासूम ने अपनी बहन को मुखाग्नि दी. बता दें कि सुनील अहिरवार के एक बेटा है और एक बेटी थी. 9 साल की बेटी की अचानक मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है. दर्दनाक मंजर देखकर हर किसी के आंखों में आंसू आ गए.