ETV Bharat / state

Amit Shah Chhindwara: दादाजी दरबार में नहीं पहुंचे अमित शाह, CM ने बताई ये वजह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को छिंदवाड़ा दौरे पर रहे. उन्होंने महाविजय उदघोष जनसभा को संबोधित किया. इस कार्यक्रम से पहले अमित शाह जिले के पवित्र धार्मिक स्थान आंचल कुंड धाम में दर्शन करने आने वाले थे, लेकिन व्यस्तता के चलते वहां नहीं पहुंच सके. उनके प्रतिनिधि के रूप में सीएम शिवराज आंचल कुंड धाम पहुंचे और पूजा अर्चना की.

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 8:10 PM IST

Shivraj Singh worshiped in Aanchal Kund Dham
शिवराज सिंह ने की आंचल कुंड धाम में पूजा
शिवराज सिंह ने की आंचल कुंड धाम में पूजा

छिंदवाड़ा। आदिवासियों के प्रमुख धार्मिक स्थल दादाजी धूनी वाले दरबार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम था. लेकिन लेट होने की वजह से कार्यक्रम को कैंसिल किया गया. अमित शाह की जगह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आंचल कुंड धाम पहुंचे और पूजा अर्चना करने के बाद इस बाद की जानकारी दी. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नहीं आने के बाद आदिवासी लोग मायूस होकर लौट गए.

आदिवासी वोट बैंक के लिए भाजपा बना रही योजना: दरअसल छिंदवाड़ा जिले में करीब 35 फीसदी आदिवासी वोटर हैं. लोकसभा और विधानसभा में चुनाव के लिए छिंदवाड़ा में कमलनाथ को घेरने के लिए भाजपा आदिवासियों को साधने में जुटी है. इसके लिए आंचल कुंड में अमित शाह का कार्यक्रम रखा गया था. लेकिन अचानक छत्तीसगढ़ के दौरे में समय ज्यादा होने के कारण कार्यक्रम केंसिल कर दिया गया. अमित शाह का आदिवासी धर्म गुरुओं का सम्मान और उनके साथ भोजन करने का कार्यक्रम भी था, जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी.

सीएम ने आंचकुण्ड दरबार में किए कीर्तन: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दादाजी धूनीवाले दरबार आंचल कुंड में पहुंचकर पूजा अर्चना की और वहां पर भजन-कीर्तन भी किए, इसके साथ ही आदिवासी धर्म गुरुओं का सम्मान किया. उन्होंने बताया कि "छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देर हो गई. इसलिए वह आदिवासियों के पास नहीं पहुंच सके, इसलिए वह उनके प्रतिनिधि के रूप में यहां पहुंचे हैं''.

Also Read: इन खबरों पर डालें एक नजर

MP: छिंदवाड़ा में गरजे अमित शाह, कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को लूटा, जनहितैषी योजनाएं कराईं बंद

राहुल की संसद सदस्यता रद्द होने पर सज्जन वर्मा बोले- मोदी, हिटलर और मुसोलिनी से बड़ा तानाशाह

सीएम के साथ यह नेता रहे मौजूद: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी करने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा के संगठन मंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी मौजूद थे. सभी ने एक साथ पूजा अर्चना कर अमित शाह के नहीं आने की जानकारी दी.

निराश हुए आदिवासी, मायूस होकर लौटे: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सुनने के लिए काफी मात्रा में आदिवासी आंचल के लोग पहुंचे थे लेकिन जैसे ही गृह मंत्री अमित शाह के ना आने की सूचना मिली आदिवासी मायूस होकर लौट गए.

शिवराज सिंह ने की आंचल कुंड धाम में पूजा

छिंदवाड़ा। आदिवासियों के प्रमुख धार्मिक स्थल दादाजी धूनी वाले दरबार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम था. लेकिन लेट होने की वजह से कार्यक्रम को कैंसिल किया गया. अमित शाह की जगह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आंचल कुंड धाम पहुंचे और पूजा अर्चना करने के बाद इस बाद की जानकारी दी. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नहीं आने के बाद आदिवासी लोग मायूस होकर लौट गए.

आदिवासी वोट बैंक के लिए भाजपा बना रही योजना: दरअसल छिंदवाड़ा जिले में करीब 35 फीसदी आदिवासी वोटर हैं. लोकसभा और विधानसभा में चुनाव के लिए छिंदवाड़ा में कमलनाथ को घेरने के लिए भाजपा आदिवासियों को साधने में जुटी है. इसके लिए आंचल कुंड में अमित शाह का कार्यक्रम रखा गया था. लेकिन अचानक छत्तीसगढ़ के दौरे में समय ज्यादा होने के कारण कार्यक्रम केंसिल कर दिया गया. अमित शाह का आदिवासी धर्म गुरुओं का सम्मान और उनके साथ भोजन करने का कार्यक्रम भी था, जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी.

सीएम ने आंचकुण्ड दरबार में किए कीर्तन: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दादाजी धूनीवाले दरबार आंचल कुंड में पहुंचकर पूजा अर्चना की और वहां पर भजन-कीर्तन भी किए, इसके साथ ही आदिवासी धर्म गुरुओं का सम्मान किया. उन्होंने बताया कि "छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देर हो गई. इसलिए वह आदिवासियों के पास नहीं पहुंच सके, इसलिए वह उनके प्रतिनिधि के रूप में यहां पहुंचे हैं''.

Also Read: इन खबरों पर डालें एक नजर

MP: छिंदवाड़ा में गरजे अमित शाह, कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को लूटा, जनहितैषी योजनाएं कराईं बंद

राहुल की संसद सदस्यता रद्द होने पर सज्जन वर्मा बोले- मोदी, हिटलर और मुसोलिनी से बड़ा तानाशाह

सीएम के साथ यह नेता रहे मौजूद: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी करने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा के संगठन मंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी मौजूद थे. सभी ने एक साथ पूजा अर्चना कर अमित शाह के नहीं आने की जानकारी दी.

निराश हुए आदिवासी, मायूस होकर लौटे: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सुनने के लिए काफी मात्रा में आदिवासी आंचल के लोग पहुंचे थे लेकिन जैसे ही गृह मंत्री अमित शाह के ना आने की सूचना मिली आदिवासी मायूस होकर लौट गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.